पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्र तक पहुंचाने 236 एसटी बसों की व्यवस्था
रापनि के विभागीय नियंत्रक ने जिला प्रशासन को दी जानकारी
अमरावती / दि. 5- महाराष्ट्र राज्य में आगामी 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन सभी तरफ काम में जुटा हुआ है. हर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर अधिकारी व कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एसटी महामंडल की ‘लालपरी’ की रहती है. संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में एक ही समय होनेवाले मतदान के कारण सभी तरफ एसटी बसों की व्यवस्था कर देना राज्य परिवहन महामंडल द्बारा संभव नहीं हो पायेगा. अमरावती जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 281 बस की मांग की. लेकिन इसमें से 236 एसटी बसों की व्यवस्था होने और अमरावती व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एसटी बस की सेवा नहीं दी जा सकेगी. ऐसा विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने अमरावती मंडल से बातचीत करते हुए बताया है.
प्रत्येक विधानसभा चुनाव के तहसील कार्यालय द्बारा निजी वाहन व्यवस्था की गई है. अमरावती विधानसभा क्षेत्र के लिए 36 एसटी बसों की आवश्यकता थी. लेकिन एसटी बसों की यह सेवा न मिलने से राज्य परिवहन विभाग की तरफ से दे दिया गया है. इस कारण चुनाव के पहले दिन लगनेवाले वाहन यह निजी क्षेत्र से लेने पडेंगे, ऐसी जानकारी नोडल अधिकारी (ट्रांसपोर्ट) इम्रान खा शेख ने दिए. इस संबंध में विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से 281 बसों की मांग आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए की गई थी. लेकिन अमरावती विभाग की तरफ से 236 एसटी बसों की व्यवस्था रहने की जानकारी दे दी गई है.
एक बस में 10 पोलिंग पार्टी ले जाना संभव
विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने बताया कि 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव निमित्त सभी तरफ एसटी बसों की मांग हैं. एक बस में 10 पोलिंग पार्टी पहुंचाना संभव हैं. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में एक ही मार्ग पर रहनेवाले गांव में उन्हें पहुंचाना संभव हैं.
* अमरावती और बडनेरा में नहीं दी जा सकती बसेस
राज्य में एक साथ मतदान रहने से 19 व 20 नवंबर को बसों की मांग है. जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंचाने के लिए 281 बसों की मांग की गई है. लेकिन इसमें से 236 बस दी जायेगी. अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई भी बस नहीं दी जा सकती.
नीलेश बेलसरे,
विभागीय नियंत्रक