अमरावती

जिले में 2386 बच्चे आये संक्रमण की चपेट में

1305 बच्चों व 1081 बच्चियों का रहा समावेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – इस समय कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है. वहीं तीसरी लहर आने की संभावना जतायी जा रही है. जिसे छोटे बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है. इस बात के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां शुरू की गई है. किंतु वहीं इससे पहले पहली व दूसरी लहर के दौरान अमरावती जिले में 10 वर्ष से कम आयुवाले 2 हजार 386 बच्चे कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके है. जिनमें 1 हजार 305 बच्चों व 1081 बच्चियों का समावेश है. ऐसी जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि, अमरावती जिले में गत वर्ष 4 अप्रैल को शहर के हाथीपुरा परिसर में कोविड संक्रमण का पहला मरीज पाया गया था. तब से लेकर अब तक जिले में करीब 96 हजार कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 0 से 10 वर्ष आयुगुट के 2 हजार 386, 11 से 20 आयुगुट के 6 हजार 807, 21 से 30 वर्ष आयुगुट के 18 हजार 681, 31 से 45 वर्ष आयुगुट के 28 हजार 3, 45 से 60 वर्ष आयुगुट के 23 हजार 811 तथा 60 वर्ष से अधिक वर्ष आयुगुट 14 हजार 966 मरीजों को समावेश रहा. इनमें 57 हजार 43 पुरूष व 37 हजार 402 महिलाएं संक्रमित पाये गये.
उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण काल के शुरूआती दौर के समय संक्रमण की चपेट में आनेवाले बच्चों कें इलाज हेतु उनके इलाज की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. पश्चात अगस्त व सितंबर माह के दौरान जब पहली लहर में कई बच्चे संक्रमित पाये जाने लगे, तो सुपर कोविड अस्पताल में बालरोग विशेषज्ञों की नियुक्ति करने के साथ ही यहां पर कुछ बेड बच्चों के लिए आरक्षित किये गये. साथ ही शहर के एक निजी अस्पताल में भी संक्रमित बच्चों के इलाज की व्यवस्था की गई.

  •  31 से 45 वर्ष आयुगुट में सर्वाधिक संक्रमित

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक पाये गये संक्रमितों में सर्वाधिक 28 हजार संक्रमित 31 से 45 वर्ष आयुगुट में पाये गये है. इसके अलावा 45 से 60 वर्ष के आयुगुट में भी करीब 24 हजार संक्रमित मरीज पाये जा चुके है.

Related Articles

Back to top button