* लोकसभा 2024 के लिए फाइनल मतदाता सूची जारी
* 54 हजार नए वोटर्स, 47 हजार नाम हटाए
अमरावती/दि.23- लोकसभा चुनाव की आहट तेज होने के साथ आज पहला बडा काम हुआ. जब चुनाव निर्णय अधिकारी और जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की. जिसमें जिले में कुल वोटर्स की संख्या 2399197 हो गई है. 47357 नाम हटाए गए हैं. नए 54019 नाम जोडे गए हैं. जिससे पिछले 2019 के चुनाव की तुलना में कुल वोटर्स की संख्या में केवल 6662 नामों की बढोतरी होने की जानकारी जिलाधीश सौरभ कटियार ने आज दोपहर दी.
* नए वोटर्स में लडकियां आगे
नए वोटर्स में 1147 पुरुष, 5511 महिला वोटर्स और 4 किन्नर शामिल है. कलेक्टर कटियार ने बताया कि महिला बचत गट, अंगनवाडी सेविका, गृहनिर्माण सोसायटी के सहयोग के कारण महिला वोटर्स की संख्या में बढोतरी हुई है. स्त्री-पुरुष गुणोत्तर 940 से 943 हो गया है.
* 31 हजार नए युवा वोटर्स
मतदाताओं में 18 से 19 आयुसीमा के 13266 वोटर्स पंजीकृत हुए. उसी प्रकार 20 से 29 आयुसीमा के 18329 वोटर्स पंजीकृत होने की जानकारी देते हुए सौरभ कटियार ने बताया कि शिविरों में मतदाता का नाम दर्ज करने के साथ ही आधार, राशन कार्ड और जाति प्रमाणपत्र दिए गए. धामणगांव रेलवे, बडनेरा, अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, अचलपुर में शिविर लिए गए. जिनमें घूमंतू जाति के 554 वोटर्स दर्ज किए गए.
* सभी बूथ निचली मंजिल पर
जिलाधीश ने बताया कि आगामी 29 फरवरी तक ईवीएम और वीवी पैट को लेकर जागरुकता अभियान शुरु है. वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करने प्रयास होंगे. इसके तहत दिव्यांग मतदाता की सुविधा को देखते हुए सभी मतदान केंद्र तल मजले पर होंगे. इस लोकसभा चुनाव की यह भी एक विशेषता होगी.
* 2613 वोटर्स इस कारण हटाए
कलेक्टर ने वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटाने की वजह भी बतलाई. उन्होंने बताया कि 6794 वोटर्स एक जैसे नाम के पाए गए. जांच के बाद 2613 नाम हटाए गए. उसी प्रकार एक जैसी फोटो के 17792 वोटर्स देखे गए. जांच के बाद संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में 7848 समसमान फोटो और नाम रहने के कारण हटाए जाने की जानकारी देते हुए दावा किया गया कि अधिकारियों ने प्रत्यक्ष घरों को भेंट देने और पूरी तसल्ली के बाद नाम हटाए. इस प्रक्रिया के कारण वोटर लिस्ट नाहक लंबी चौडी न होकर अधिक परिपूर्ण हो गई है.
* किस आयु गुट में है कितने मतदाता?
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के मुताबिक अंतिम मतदाता सूची में कुल 23 लाख 99 हजार 191 मतदाताओं के नाम शामिल है. जिनमें से 18 से 19 वर्ष आयु गुट वाले नवमतदाताओं की संख्या 18 हजार 718 है. इसके अलावा 20 से 29 वर्ष आयु गुट में 4 लाख 13 हजार 350 मतदाता, 30 से 39 वर्ष आयु गुट में 5 लाख 37 हजार 666 मतदाता, 40 से 49 वर्ष आयु गुट में 5 लाख 14 हजार 66 मतदाता, 50 से 59 वर्ष आयु गुट में 4 लाख 29 हजार 944 मतदाता, 60 से 69 वर्ष आयु गुट में 2 लाख 62 हजार 863 मतदाता, 70 से 79 वर्ष आयु गुट में 1 लाख 43 हजार 885 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक वाले आयु गुट में 78 हजार 719 मतदाता शामिल है. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि, 20 से 59 वर्ष की आयु गुट वाले मतदाताओं की संख्या इस बार लोकसभा चुनाव में काफी हद तक निर्याणक साबित होगी.
* किस श्रेणी वाले कितने मतदाता?
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के कुल 23 लाख 99 हजार 197 मतदाताओं में 12 लाख 34 हजार 487 पुरुष, 11 लाख 64 हजार 618 महिला व 86 तृतीयपंथी मतदाताओं का समावेश है. इसके अलावा 7 ओवरसीज वोटर्स, 14 हजार 239 दिव्यांग मतदाता एवं 3 हजार 314 सर्विस वोटर्स का भी इस मतदाता सूची में समावेश है.
* 34.66 लाख की अनुमानित जनसंख्या मानी गई ग्राह्य
इस संदर्भ में जानकारी देने हेतु बुलाई गई पत्रवार्ता में जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि, वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक अमरावती जिले में जनसंख्या 28 लाख 88 हजार 445 थी. जिसे वर्ष 2023 में अनुमानित तौर पर 34 लाख 66 हजार 188 ग्राह्य माना गया है. इसमें से 23 लाख 99 हजार 197 नागरिक बतौर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे.
* जिले में 17 से 18 वर्ष आयु गुट वाले 792 संभावित मतदाता
मतदान को लेकर चलाये गये जनजागृति अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा कई कनिष्ठ महाविद्यालयों में भी मतदाता पंजीयन उपक्रम चलाया गया था. जिसके तहत 17 से 18 वर्ष आयु गुट वाले 792 संभावित मतदाता पंजीकृत किये गये है. जिसके तहत धामणगांव रेल्वे में 77, बडनेरा में 52, अमरावती में 165, तिवसा में 108, दर्यापुर में 101, मेलघाट में 120, अचलपुर में 112 व मोर्शी में 157 ऐसे कुल 792 संभावित मतदाता पंजीकृत हुए है.
* जिले में होंगे 2554 मतदान केंद्र
अमरावती जिले में लोकसभा चुनाव हेतु कुल 2554 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिसके तहत धामणगांव रेल्वे में 388, बडनेरा में 337, अमरावती में 314, तिवसा में 319, दर्यापुर में 342, मेलघाट में 354, अचलपुर में 309 व मोर्शी में 311 मतदान केंद्र रहेंगे.
* कुल वोटर्स
कुल 23,99,197
पुरुष 12,34,487
महिला 11,64,618
किन्नर 86
विदेश में बसे 07
सर्विस वोटर्स 3,314