* विधानसभा चुनाव 2024
अमरावती/दि.12- विधानसभा चुनाव 2024 की गतिविधियां बढ रही है. दो दिन बाद शहर में यवतमाल और अमरावती जिले का बडा सम्मेलन होने जा रहा है. जिसके लिए प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले एवं प्रदेश प्रभारी महासचिव रमेश चेनीथला पधार रहे है. इस बीच कांग्रेस की इच्छुकों हेतु आवेदन करने की 10 अगस्त तिथी पूर्ण हो गई. ग्रामीण कांग्रेस की 6 सीटों तिवसा, मेलघाट, दर्यापुर, अचलपुर, मोर्शी और धामनगांव हेतु 24 इच्छुक सामने आने की जानकारी जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने अमरावती मंडल को दी. बबलू देशमुख स्वयं अचलपुर विधानसभा क्षेत्र से पुनः चुनाव लडने का इरादा रखते है. उन्होंने तैयारी के साथ पार्टी के पास अधिकृत आवेदन कर दिया है. तिवसा से वर्तमान विधायक यशोमती ठाकुर का एकमात्र आवेदन आने की जानकारी जिला कांग्रेस ने दी.
दर्यापुर से सर्वाधिक 13
दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र आरक्षित रहने पर भी सर्वाधिक 13 कांग्रेसजनों ने यहां से पार्टी की उम्मीदवारी के लिए नाम दिया है. उनमें रामेश्वर अभ्यंकर, अरुण वानखडे, विजय विल्हेकर, गुणवंत देवपारे, अमित मेश्राम, सुधाकर तलवारे, विजय जोंधलेकर, रमेश सावले, चंद्रशेखर खंडारे, प्रविण मनोहरे, सागर कलाने, आशा अघम का समावेश है. धामनगांव सीट से प्रा. वीरेन्द्र जगताप ने नाम दिया है. वे इस विधानसभा क्षेत्र का पहले भी तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके है. पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पडा था.
मेलघाट में भी अनेक इच्छुक
लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के कारण महाविकास आघाडी के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के पास मेलघाट की जनजातिय बहुल सीट पर भी आधा दर्जन इच्छुक रहने की जानकारी जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने दी. उनमें राम चव्हाण, रवि पटेल, दयाराम काले, रमेश तोटे, हेमंत चिमोटे, मन्ना दारसिंबे का समावेश है. मोर्शी सीट से गिरीश कराले और हेमंत सोनारे के आवेदन प्राप्त होने की अधिकृत जानकारी है. गिरीश कराले जिला परिषद के पूर्व सदस्य है.