अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

व्यवसाय ठप होने से शहर सहित जिले के 24 मयखाने बंद

लाईसेंस नविनीकरण करवाने की भी नहीं बची ‘ऐपत’

* आबकारी विभाग ने 24 परमीट रुम व बीयरबार को बंद करने का जारी किया आदेश
* सरकार को सालाना एक करोड की फीस व साढे 14 करोड के राजस्व का फटका
अमरावती/दि.3 – व्यवसाय में रहनेवाली मंदी तथा ग्राहकों की कमी के चलते अमरावती शहर सहित जिले के कई परमीट रुम व बीयरबार संचालकों को कारोबार में काफी अधिक नुकसान उठाना पड रहा है. साथ ही ऐसे परमीट रुम बीयरबार संचालकों के लिए अपने लाईसेंसो का नूतनीकरण करवाना भी मुश्कील हो गया है. इसी बीच अमरावती के राज्य आबकारी अधीक्षक ने लाईसेंसो का नूतनीकरण नहीं करवानेवाले शहर सहित जिले के 24 बीयरबार व परमीट रुम को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके चलते जहां एक ओर अमरावती शहर सहित जिले में 24 बीयरबार व परमीट रुम बंद हो जाएंगे. वहीं इन 24 बीयरबर व परमीट रुम से राज्य सरकार को होनेवाली आय भी बंद हो जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक इन 24 बीयरबर व परमीट रुम के बंद हो जाने की वजह से इनके जरिए लाईसेंस फीस के तौर पर मिलनेवाली करीब 1 करोड रुपयों के लाईसेंस शुल्क के साथ ही सालभर के दौरान इन प्रतिष्ठानों में होनेवाली शराब विक्री के जरिए मिलनेवाले उत्पाद शुल्क यानी राजस्व के तौर पर मिलनेवाले करीब साढे 14 करोड रुपयों से भी हाथ धोना पडेगा.
बता दें कि, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शराब विक्री हेतु जारी किए जानेवाले लाईसेंसों की राज्य उत्पादक शुल्क विभाग द्वारा जनसंख्या के आधार पर लाईसेंस फीस तय की जाती है. जिसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में प्रत्येक बीयरबर व परमीट रुम हेतु करीब 6 लाख 95 हजार रुपए की लाईसेंस फीस तय है. चूंकि आबकारी विभाग द्वारा लाईसेंस नूतनीकरण नहीं रहने के चलते अमरावती मनपा क्षेत्र में ही 10 बीयरबर व परमीट रुम को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिसके चलते इन 10 अनुज्ञप्ति धारकों की ओर से मिलनेवाली करीब 70 लाख रुपए की लाईसेंस फीस लगभग डूब गई है. इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले 14 अनुज्ञप्ति धारकों के प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिनके जरिए राज्य उत्पाद शुल्क को करीब 30 लाख रुपए की लाईसेंस फीस मिला करती थी. इसके अलावा अमरावती शहर में होनेवाली शराब विक्री के अनुपात को देखते हुए प्रत्येक परमीट रुम व बीयरबार द्वारा सालभर के दौरान लगभग एक से सवा करोड रुपयों की शराब बेची जाती है. जिस पर राज्य सरकार द्वारा औसतन 60 फीसद कर वसूला जाता है. ऐसे में 10 प्रतिष्ठानों के बंद हो जाने की वजह से लगभग 14 करोड रुपयों की शराब विक्री कम होगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में होनेवाली शराब विक्री के अनुपात को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, ग्रामीण क्षेत्र के 14 परमीट रुम व बीयरबार को बंद कर दिए जाने के चलते लगभग 10 करोड रुपयों की शराब विक्री प्रभावित होगी. ऐसे में 24 बीयरबार व परमीट रुम के बंद होने की वजह से लगभग 25 करोड रुपए की शराब विक्री नहीं होगी. जिस पर औसतन 60 फीसद के हिसाब से सरकार को मिलनेवाला करीब साढे 14 करोड रुपयों का राजस्व डूबेगा.
* प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पर भी पडेगा असर
बता दें कि, प्रत्येक बीयरबर व परमीट रुम में औसतन 15 से 20 कर्मचारी, मैनेजर, वेटर व कुक के तौर पर काम करते है. जिले में एक साथ 24 बीयरबर व परमीट रुम के बंद हो जाने के चलते उन प्रतिष्ठानों में काम करनेवाले लगभग 400 लोगों का रोजगार एक झटके के साथ खत्म हो गया है. इसके अलावा हर परमीट रुम व बीयरबार के साथ कई लोगों का अप्रत्यक्ष रोजगार भी जुडा होता है. ऐसे में 24 परमीट रुम व बीयरबार के बंद हो जाने की वजह से जिले में 250 से 300 लोगों का अप्रत्यक्ष रोजगार भी खत्म हो गया है यानी लाईसेंस नूतनीकरण नहीं रहने के चलते जिले के 24 परमीट रुम व बीयरबार को बंद कराए जाने की वजह से करीबन 600 से 700 लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पर भी असर पडा है.

* इन 24 परमीट रुम व बीयरबार को बंद करने का आदेश
होटल आम्रपाली, सरोज चौक, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल अमरावती सिटी, बस स्टैंड, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल न्यू सावजी, नवसारी, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल चियर्स, सिंधी चौक, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल लेवीटेड-9, कैम्प, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल क्लब-27, तापडिया मॉल, सातुर्णा, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल एजेंट जैक, तापडिया मॉल, सातुर्णा, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल जश्न, एमआईडीसी, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल लॉर्डस्, एमआईडीसी, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल शान-ए-पंजाब, एमआईडीसी, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल चैन, साईनगर, बडनेरा रोड, अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
वसीर बीयर शॉपी, शेगांव-रहाटगांव, अमरावती (एमएफ-2 लाईसेंस).
सिंधु सोनोने, चपरासीपुरा, अमरावती (सीएल-3 लाईसेंस).
होटल ए-1 गढ, लोणटेक, जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल द्वारकामाई, येरला, तह. मोर्शी जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल भीमाज पैराडाईज, चिखलदरा, जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल बादशाह, अंजनगांव सुर्जी, जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल नागराज, अंजनगांव सुर्जी, जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल रॉयल मराठा, हिवरा पूर्णा, जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल थर्टी फर्स्ट, मंगरुल दस्तगीर, जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
होटल न्यू चमकुरा, चांदुर रेलवे, जि. अमरावती (एफएल-3 लाईसेंस).
खेडकर, खरतखेडा, तह. दर्यापुर,जि. अमरावती (सीएल-3 लाईसेंस).
नरेंद्र जयस्वाल, परतवाडा, जि. अमरावती (एमएफ-2 लाईसेंस).
रिस्क बीयर शॉपी, येवला, तह. मोर्शी, जि. अमरावती (एमएफ-2 लाईसेंस).

Back to top button