वर्धा निर्वाचन क्षेत्र में 24 उम्मीदवार मैदान में
अमरावती/दि.10– वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें से एक नामांकन रद्द होने के बाद 26 उम्मीदवारों के नामांकन कायम थे. सोमवार 8 अप्रैल को नामांकन पीछे लेने के अंतिम दिन दो निर्दलीय उम्मीदवारो द्वारा अपना नाम पीछे लेने के बाद चुनावी चित्र स्पष्ट हो गया है. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब 24 उम्मीदवार मैदान में है.
वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्धा जिले के वर्धा, आर्वी, हिंगणघाट, देवली तथा अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे और मोर्शी ऐसे दो विधानसभा क्षेत्र का समावेश है. इस निर्वाचन क्षेत्र से 27 उम्मीदवारों ने 38 नामांकन दाखिल किए थे. जांच के बाद एक उम्मीदवार सहित 4 नामांकन रद्द हुए थे. इस कारण 26 उम्मीदवार मैदान में कायम थे. सोमवार को नामांकन पीछे लेने के अंतिम दिन शैलेश अग्रवाल और माधुरी अरुण डहारे नामक दोनों निर्दलीय उम्मीदवारो ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस कारण अब 24 उम्मीदवार मैदान में कायम है. उन्हें चिन्ह वितरित किए गए है. इस चुनाव के लिए मोर्शी और धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में वातावरण गरमाया हुआ है.
* वर्धा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार
उम्मीवार के नाम पार्टी
अमर शरद काले एनसीपी शरद पवार गुट
मोहन रामराव राईकवार बसपा
रामदास चंद्रभान तडस भाजपा
अक्षय उत्तमराव मेहरे अखिल भारतीय परिवार पार्टी
आशीष इजनकर विदर्भ राज्य आघाडी
डॉ. उमेश वावरे महाराष्ट्र विकास आघाडी
अरविंद श्यामराव लिल्लोरे निर्दलीय
एड. भास्कर नेवारे निर्दलीय
कृष्णा अण्णा कलोडे हिंद राष्ट्र संघ
रमेश खंडू सिन्हा निर्दलीय
जगदीश उद्धव वानखडे बहुजन मुक्ति पार्टी
राजेंद्र गुलाबराव सालुंखे वंचित बहुजन आघाडी
राहुल तुलसीदास भोयर निर्दलीय
रामराव बाजीराव घोडसकर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, सुभासिष्ट
अनिल केशव घुसे निर्दलीय
पूजा पंकज तडस निर्दलीय
किशोर बाबा पवार निर्दलीय
दीक्षिता आनंद टेंभुर्णे देश जनहित पार्टी
डॉ. मोरेश्वर रामाजी नगराले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया
सुहास विठ्ठल ठाकरे निर्दलीय
कृष्णा सुभाष फुलकरी लोक स्वराज्य पार्टी
मारोती गुलाबराव उईके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
आसिफ निर्दलीय
विजय ज्ञानेश्वर श्रीराव निर्दलीय