अमरावती

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई २४ मांग पूर्ण

७ सितंबर को मोर्चा निकालकर विद्यापीठ में दिया था धरना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – संत गाडगे बाबा विद्यापीठ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थियों के हितों के लिए की गई २४ मांगे मंजूर कर ली. ७ सितंबर को विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यापीठ पर मोर्चा निकालकर धरना दिया गया था. मोर्चे में जिलेभर से बडी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए थे. विद्यार्थियों की उपस्थिति में विद्यापीठ को मांगो सेे संबंधित निवेदन सौंपा गया था. जिसमें विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई २४ मांग पूर्ण कर ली गई.
विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यापीठ से जो विद्यार्थियों के हितों में मांग की गई थी उनमें कोरोना की पाश्र्वभूमि पर परीक्षा शुल्क वापस किया जाए, प्रवेश प्रक्रिया शुल्क में ट्यूशन शुल्क छोडकर बाकी शुल्क माफ किए जाए जिसमें पार्किंग शुल्क, जिमखाना शुल्क, गं्रथालय शुल्क, उसी प्रकार वार्षिक शुल्क चार चरणों में लिया जाए, विद्यापीठ क्षेत्र के प्रत्येक जिलस्तरीय केंद्र पर शिकायत निवारण केंद्र स्थापित किए जाए, महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए २० प्रतिशत कोटा बढाया जाए उसी प्रकार एमपीएससी, यूपीएससी परीक्षा केंद्र व उनकी गुणवत्ता तथा अनुदान के संदर्भ में विद्यापीठ की भूमिका स्पष्ट की जाए आदि मांगो का समावेश था. विद्यापीठ द्वारा सभी मांगे पूर्ण कर ली गई है. ऐसी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर मंत्री चिन्मय भागवत ने दी.

Related Articles

Back to top button