अमरावतीमुख्य समाचार

अंबा व एकवीरा देवी यात्रा में पुलिस का 24 घंटे बंदोबस्त

छेडखानी करने व मंगलसूत्र लूटने वालों पर पैनी नजर

अमरावती/ दि.27 – शहर में शारदीय नवरात्रोत्सव की धूम शुरु हो चुकी है. अंबा व एकवीरा देवी यात्रा में पुलिस का 24 घंटे 9 दिनों तक तगडा बंदोबस्त रहेगा. पहरे पर रहने वाली पुलिस छेडखानी करने वाले व मंगलसूत्र चुराने वालों पर पैनी नजर रखेगी. पुलिस ड्रेस और साधे ड्रेस में भी पुलिस इस जत्रा में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. पुलिस की हर पहलुओं पर पैनी नजर है.
शहर समेत जिले में कल सोमवार के दिन दुर्गादेवी प्रतिमा की स्थापना बडे ही जोश, उत्साह के साथ की गई. नवदुर्गोत्सव के दौरान शहर के राजकमल चौक से अंबादेवी मार्ग पर जत्रा लगी रहती है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंबादेवी मार्ग पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया है. इसी तरह अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमेरे लगाए गए हैं. देवी दर्शन के लिए भक्तों की सुबह व शाम के वक्त बडे पैमाने में भीड उमड रही है. इसके कारण अंबादेवी परिसर समेत गांधी चौक व राजकमल चौक में पुलिस के फिक्स पाँईंट लगाए गए है. साथ ही दूर से नजर रखने के लिए लकडी का मचान तैयार किया गया है. मचान पर खडे पुलिस कर्मचारी दुर्बिन के सहारे हर हलचल पर कडी नजर रखे हुए है. यात्रा परिसर में पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी. इसके साथ ही महिला व पुलिस कर्मचारी साधे पोषाख में भी परिसर में पेट्रोलिंग करते रहेंगे. मंगलसूत्र चोरने वाले, छेडखानी करने वाले, पॉकिटमार, मोबाइल चोर पर कडी नजर रहेगी. इसी तरह महत्वपूर्ण चौक में लकडी के बैरिकेट बनाकर यातायात मोडा जा रहा है. उस जगह पुलिस का बंदोबस्त है. साथ ही सायबर सेल पुलिस कर्मचारी सोशल मीडिया पर नजर बनाए है. 9 दिन 24 घंटे रहने वाले बंदोबस्त में 1 पुलिस आयुक्त समेत 2 एसीपी, 39 पुलिस अधिकारी, 337 पुलिस कर्मचारी, 5 एसआरपीएफ प्लाटून, 190 होमगार्ड तैनात किये गए हैं.

Related Articles

Back to top button