अमरावतीमुख्य समाचार

24 का रण नड्डा के नेतृत्व में!

भाजपा ने बनाया एक और कार्यकाल देने का मानस

अध्यक्ष पद पर कायम रहेंगे नड्डा
नागपुर – दि.29  भारतीय जनता पार्टी ने 2024 का आम चुनाव जगतप्रकाश नड्डा उर्फ जे. पी. नड्डा के नेतृत्व में ही लडने का इरादा कर लिया है. खबर है कि, नड्डा को पार्टी एक और कार्यकाल देने जा रही है. नड्डा अध्यक्ष पद पर कायम रहेंगे. ऐसी संभावना एक बडे पदाधिकारी ने बोलकर बताई. उन्होंने कहा कि, अध्यक्ष के रुप में जे. पी. नड्डा का 3 वर्ष का समय आगामी 20 जनवरी को पूर्ण होेने वाला है. उससे पहले गुजरात और हिमाचल के चुनाव होने जा रहे है. उसी प्रकार अगले वर्ष कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ, तेलंगाणा, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में भी विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में भाजपा अपने अध्यक्ष पद और संगठन के चुनाव में अधिक समय नहीं देना चाहती. इसलिए जे. पी. नड्डा का अध्यक्ष पद कायम रहेगा. नड्डा को कायम रख भाजपा विधानसभा चुनावों पर पूर्ण लक्ष्य केंद्रीत करने वाली है. यहां उल्लेखनीय है कि, संघ ने भी हरी झंडी दे दी है. संघ में अवश्य कुछ बदलाव हो सकता है.

Back to top button