अमरावती

एक माह में 24 रेल्वे क्रॉसिंग फाटक बंद

अमरावती/दि.13– विविध शहरों में रहने वाले लोगों को बार-बार लटकाए रखने वाले रेल्वे के 24 लेवल क्रॉसिंग गेट वाले स्थानों पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बना दिया गया है. जिसके चलते लोगों को होने वाली असुविधा तथा ट्रैफिक जाम की सुविधा का समाधान हो गया है. ऐसे में अक्तूबर माह के दौरान इन सभी 24 लेवल क्रॉसिंग गेट को आम नागरिकों के इस्तेमाल में लाए जाने से बंद कर दिया गया है.
बता देें कि, शहर के बीच से रेल्वे लाइन जाने के चलते विविध शहरों में रेल्वे द्वारा क्रॉसिंग फाटक बनाए गए थे. इन दिनों लगभग सभी शहरों में जनसंख्या व वाहन संख्या में अच्दी खासी वृद्धि हो गई है. साथ ही पहले की तुलना में अब रेलगाडियों की संख्या में भी अच्छा खासा इजाफा हो गया है. ऐसे में दिन भर के दौरान कई बार रेलगाडी के गुजरते समय कुछ मिनट पहले ही रेल्वे गेट बंद कर दिए जाने और रेलगाडी गुजरने के बाद रेल्वे गेट को खोलने के चलते इस दौरान रेल्वे गेट के दोनों ओर वाहनों की अच्छी खासी भीड इकट्टा हो जाया करती है और दोनों ओर के लोगों को काफी लंबे समय तक रेलगाडी के गुजरने का इंतजार करते खडे रहना पडता है. इस समस्या को खत्म करने हेतु रेल मंत्रालय के पास लेवल क्रॉसिंग फाटक के पास उडान पुल या भूमिगत मार्ग बनाकर रेल्वे गेट के इस्तेमाल को बंद करने के संदर्भ में विविध जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई है. जिसकी दखल लेते हुए मध्य रेल्वे के 4 विभागों में 24 फाटकों के पास उडान पुल व भूमिगत मार्ग का काम शुरु किया गया है. जो विगत माह में पूरा हो गया. जिसके चलते सभी 24 लेवल क्रॉसिंग गेट को बंद करते हुए आम लोगों की आवाजाही को रेल्वे ओवर ब्रिज या रेल्वे अंडरपास के जरिए शुरु किया गया. जिसके चलते लोगों को होने वाली तकलीफ कम हो गई है.
मध्यरेल्वे द्वारा बंद किए गए 24 रेल्वे फाटकों में से सर्वाधिक 7 फाटक भुसावल विभाग के है. वहीं नागपुर व पुणे विभाग मेेंं 6-6 तथा मुंबई विभाग में 5 रेल्वे फाटकों को बंद कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button