अमरावती

भाजपा पार्षद सहित २६ की रिपोर्ट पॉजीटिव

हजार के बाद अगले शतक के मुहाने पर अमरावती

प्रतिनिधि/दि.१६ अमरावती-गुरूवार को अमरावती जिले में एक भाजपा पार्षद सहित कुल २६ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही अब अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा १ हजार ८५ पर जा पहुंचा है. उल्लेखनीय है कि, दो दिन पूर्व ही अमरावती कोरोना के संक्रमितों की संख्या ने हजार के आंकडे को पार किया था और अब दो दिन के भीतर ही आंकडा बढकर हजार के बाद नया शतक बनाने की ओर अग्रेसर है. वहीं बीती रात अंजनगांव सूर्जी निवासी ७३ वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके साथ ही अमरावती जिले में कोरोना से मरनेवाले लोगों की संख्या बढकर अब ३६ हो गयी है. गुरूवार की दोपहर बाद इतवारा बाजार परिसर निवासी २१ वर्षीय पुरूष, ४८ वर्षीय पुरूष व ३७ वर्षीय महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. ये तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य है तथा इस परिवार में गत रोज ही एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. इसके साथ ही नमुना परिसर की गली नं. ६ में रहनेवाले ५२ वर्षीय पुरूष को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा खोलापुरी गेट परिसर के हनुमान नगर निवासी २० वर्षीय महिला व २९ वर्षीय पुरूष की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. गुरूवार की सुबह ही इस परिसर से वास्ता रखनेवाले एक जनप्रतिनिधि की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी थी. इसके अलावा गोपालनगर निवासी ६५ वर्षीय पुरूष, दत्तकृपा कालोनी (नई बस्ती बडनेरा) निवासी ३५ वर्षीय महिला तथा चपरासीपुरा निवासी ४५ वर्षीय पुरूष की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. वहीं बडनेरा के रैपीड टेस्ट सेंटर द्वारा की गई थ्रोट स्वैब सैम्पल की जांच में नई बस्ती बडनेरा के मिल चाल निवासी १७ वर्षीय युवक व २१ वर्षीय युवती को कोरोना संक्रमित पाया गया. यह दोनों रिश्ते में भाई-बहन है. इसके अलावा जुनी बस्ती बडनेरा के राहूल नगर परिसर में रहनेवाली ३० वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button