अमरावतीमहाराष्ट्र

शाला के पोषण आहार से 24 विद्यार्थियों को विषबाधा

अमरावती जिले के अडगांव शाला की घटना

मोर्शी /दि. 31– मोर्शी तहसील के अडगांव के 24 छात्रों को विषबाधा होने की घटना रविवार को उजागर हुई. गांव की जिला परिषद प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों को दिए गए पोषण आहार से यह विषबाधा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शनिवार की रात 12 बजे के दौरान अचानक उलटी और अन्य तकलिफ शुरु होने की जानकारी पालकों ने दी है.
अडगांव में जिला परिषद की प्राथमिक शाला है. यहां कक्षा 1 से 4 तक 80 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है. शनिवार 28 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शाला थी. इस अवसर पर शाला में आए विद्यार्थियों को पोषण आहार में खिचडी और मोट दिए गए थे. शाला छुटने पर विद्यार्थी घर चले गए. लेकिन रात 11 से 12 बजे के दौरान विद्यार्थियों को उलटियां और डिसेंट्री शुरु हुई. सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत डहाणे ने जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. सुरेश असोले को इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने तत्काल तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ. महेश जयस्वाल और विचोरी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टरों को घटनास्थल भेजा. इसके पूर्व गांव के डॉ. गणोरकर ने बच्चों पर औषधोपचार शुरु किया था. तहसील स्वास्थ अधिकारी के दल ने भी गांव में जाकर इंजेक्शन, ओआरएस पावडर और आवश्यक दवाई दी. फिलहाल इन विद्यार्थियों की हालत में सुधार रहने की जानकारी डॉक्टरों ने दी. राज्य शासन की तरफ से आनेवाला पोषण आहार सभी शालाओं में पहुंचता है. लेकिन पोषण आहार रखने के लिए व्यवस्था है अथवा नहीं, यह देखना आवश्यक है. वहां छिपकली अथवा चूहें रहे तो पोषण आहार से विषबाधा हो सकती है. मोर्शी के गटविकास अधिकारी उज्वला ढोले, शाला के मुख्याध्यापक भागवत यह परिस्थिति पर नजर रखे हुए है. फिलहाल इन विद्यार्थियों पर अडगांव के स्वास्थ उपकेंद्र में उपचार शुरु है.

* पोषण आहार का कमरा सील करने के आदेश
पोषण आहार रखा कमरा सील करने के आदेश सीईओ ने दिए है. फिलहाल अडगांव उपकेंद्र में मरीजों पर उपचार शुरु है. लेकिन विषबाधा किससे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बाबत जांच शुरु है.
– उज्वला ढोले, बीडीओ.

Back to top button