अमरावतीमहाराष्ट्र

40 दिनों में 24 हजार वोटर्स बढे

फाइनल लिस्ट जारी

* जिले में 24,23,474 वोटर्स
अमरावती/दि.5– लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की फाइनल वोटर लिस्ट प्रशासन ने जारी की. जिसके मुताबिक 1 अप्रैल तक नये पंजीयन सहित जिले में 24,23,474 मतदाता पंजीकृत हो गये हैं. लोकसभा चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने गत 23 जनवरी को जो वोटर लिस्ट जारी की थी, उसमें 24,191 वोटर्स बढे हैं. अकेले अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 20 हजार वोटर्स बढ जाने की जानकारी प्रशासन दे रहा है.

* कितने पुरुष, कितनी महिलाएं?
एकदम ताजा वोटर लिस्ट दो रोज पहले चुनाव आयोग ने प्रकाशित की है. जिसके अनुसार अमरावती में 9,154 पुरुष और 10,814 युवतियां एवं दो किन्नर वोटर्स बढ गये हैं. जिससे अब जिले में कुल वोटर्स 24 लाख से अधिक हो गये है. गत 23 जनवरी को जिलाधीश ने 23 लाख 99 हजार वोटर्स की सूची जारी की थी. उसी समय बताया गया था कि, 1 अप्रैल तक नाम पंजीबद्ध होंगे.

* अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
फाइनल मतदाता सूची बढे वोटर्स कुल
18,14,878    19,970      18,34,848

 * वर्धा निर्वाचन क्षेत्र
फाइनल मतदाता सूची बढे वोटर्स कुल
5,84,405      4,221     5,88,626

 * जिले में कुल वोटर्स संख्या
फाइनल मतदाता सूची बढे वोटर्स कुल
23,99,283    24,191     24,23,474

Related Articles

Back to top button