अमरावती

24 को पीडीएमसी में होगा ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों उद्घाटन का नियोजन

  • पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 –  कोविड संक्रमण काल के दौरान बेहद समर्पित भाव के साथ सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा लगाकर कोविड संक्रमित मरीजों की सेवा करनेवाले श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नागपुर के मैत्री परिवार के जरिये जिले का सबसे बडा ऑक्सिजन निर्मिती केंद्र स्थापित किया गया था. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा किये गये प्रयासों के चलते प्राप्त हुए इस ऑक्सिजन निर्मिती प्रकल्प का शुभारंभ आगामी रविवार 24 अक्तूबर को शाम 4 बजे होना नियोजीत है तथा इस प्रकल्प का उद्घाटन खुद केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों होने का नियोजन किया गया है. इस आशय की जानकारी शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख द्वारा दी गई है.
पीडीएमसी अस्पताल के सभागृह में गुरूवार की दोपहर बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान समूचे देश में ऑक्सिजन की जबर्दस्त किल्लत पैदा हो गई थी. जिसमें अमरावती शहर व जिले का भी समावेश था. उस दौरान संस्था द्वारा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मरीजों के इलाज हेतु वेंटिलेटर उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई थी. जिन्होंनें अस्पताल के काम को देखकर तुरंत ही 10 वेंटिलेटर व ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराये थे. साथ ही कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए खुद प्रयास करते हुए नागपुर के मैत्री परिवार के जरिये पीडीएमसी अस्पताल में ऑक्सिजन निर्मिती प्रकल्प स्थापित करने हेतु आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी. जिसके दम पर इस प्रकल्प का काम पूरा किया गया और अब आगामी रविवार 24 अक्तूबर को इस प्रकल्प का शुभारंभ होने जा रहा है.
संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत लोकार्पण समारोह में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, महापौर चेतन गावंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके व प्रवीण पोटे तथा पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. इस पत्रकार परिषद में शिवाजी संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र शेलके, एड. गजानन पुंडकर, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबु इंगोले, सचिव शेषराव खाडे, पीडीएमसी के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख व प्रसिध्दी प्रमुख डॉ. कुमार बोबडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button