
अमरावती– स्व. वासुदेव राव फुटाणे की स्मृती में जागतिक महिला दिवस की पुर्व संध्या पर अहिल्या महिला परिषद, राजू डांगे, मंगेश फुटाणे परिवार व विविध नागरिकों के सयुक्त तत्वधान में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल की और स्थानिय लढ्ढा मॉल में रविवार को 24 कर्तव्यदक्ष महिलाओं के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें 24 में से 22 महिलाए उपस्थित थी.
सत्कार समारोह में डॉ. कमलताई गवई, सविता फुटाणे, जयश्री शाहाकार ,करिना थापा, की उपस्थिती मे सत्कार मुर्ति अर्चना धिके, उषा करवा, शहनाज सिध्दीकी, स्वामिनी तायडे, प्रभा आवारे, सुनंदा खरड, आशा निचत, सरिता रामटेके, संजिवनी वाट, मंजु राठी, श्रध्दा गहलाद, डॉ शोभा गायकवाड, अनिता रामटेके, संजिवनी काले, मधु बंग, सुमन रेखाते, ज्योती राठोड, निकिता पोपट, का शाल पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया गया.इस अवसर पर जेसीआई राष्ट्रिय प्रशिक्षक राजु डांगे ने महिला दिवस का महत्व विषद कर महिलाओं का परिचय करावाया और मित्र मंडल व्दारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविंद कासट ने किया. इस समय विनिता गादे, डॉ. रंजना बनारसे, श्वेता फुटाणे, ज्योती मराठे, निशा थापा, प्राचार्य दिलिप सिंह थामरे, राजिव बसवनाथे, विजय लिमये, दिपक दारवेकर, अनिल वानखडे, डॉ.चारूदत्त चौधरी, प्रा. राजेंन्द्र रामटेके, आदि उपस्थित थे.