अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
24 वर्षीय महिला का अपहरण कर जान से मारने की धमकी
नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.6 – नांदगांव खंडेश्वर में स्टेशनरी का साहित्य खरीदने के बाद चांदुर रेलवे रोड से पैदल जा रही 24 वर्षीय महिला को कार में सवार होकर आए दो लोगों जबरन अपनी कार में बिठाया और चाकू का धाक दिखाकर चीखपुकार मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी. इसके बाद करीब दो घंटे के उपरांत उन दोनों लोगों ने उक्त महिला को अमरावती लाकर छोड दिया व फरार हो गए. जिसके बाद बुरी तरह घबराई उक्त महिला जैसे-तैसे नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के आधार पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140 (3), 351 (3) व 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया.