अमरावती

अभिनंदन बैंक की 24 की वार्षीक सर्वसाधारण सभा

कोरोना की पार्श्वभूमि पर किया गया नियमों का पालन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – अभिनंदन बैंक की 24 की वार्षीक सर्वसाधारण सभा जैन छात्रालय मालटेकडी रोड यहा बैंक के अध्यक्ष एड. वियज बोथरा की अध्यक्षता में रविवार 7 फरवरी को संपन्न हुई. बैंक की सर्वसाधारण सभा में शासन द्बारा दिये गये सभी नियमों का पालन किया गया था. सभी सदस्यों के लिए बैंक की ओर से सैनिटाइजर, मास्क तथा टेम्प्रेचर मशीन आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी. साथ ही सामाजिक अंतर बनाये रखने का भी पालन किया गया था. सभा में जो सदस्य उपस्थित नहीं रह सके उन सदस्यों ने यूटूब व फेसबुक पर सहभाग लिया जिसमें युटूब पर 213 तथा फेसबुक पर 27 सदस्य लाईव थे.
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर श्रीगणेश, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती की प्रतिमा का पूजन बैंक की उपाध्यक्षा अनिता चोरडीया, संचालक हुकूमचंद डागा, सुदर्शन गांग, डॉ. सुरेंद्र बरडिया, राजेंद्रकुमार सिंघई, किशोर बोकरीया, गौरव लुनावत, किरण जैन, अरुण कडू, सुनिल सरोदे, शंकर शिंदे के हस्ते किया गया. सर्वसाधारण सभा की शुरुआत वंदे मातरम से की गई. इसके पश्चात दिवंगत बैंक के सभासद ग्राहक व हितचिंतकों को बैंक की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा इनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वे सभा में ऑनलाइन उपस्थित थे. उन्होंने विडियों कॉन्फरेंस द्बारा बैंक के वार्षिक अहवाल के सभी विषयों पर सभा में विस्तुत जानकारी दी. सभा में सभी विषयों पर चर्चा की गई व सभी विषय मंजूर कर लिये गये.
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के काल में भी बैंक के सभी कर्मचारियों ने सुरक्षा के सभी नियमों का पालन कर ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है. 31 मार्च 2020 में बैंक ने व्यवसाय में 9 प्रतिशत वृद्धि की है और कुल 365 करोड रुपए का व्यवसाय किया है. बैंक को 4 करोड 41 लाख शुद्ध मुनाफा हुआ है. बैंक मेें 230 करोड फिक्स डिपॉझिट है तथा 135 करोड बैंक ने कर्ज के तौर पर दिये है. बैंक का नेटवर्क 24 करोड 5 लाख है. जिसमें प्रति कर्मचारी व्यवसाय 5 करोड 88 लाख रुपए है. बैंक में सभी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध है. जिसमें सेविंग अकाउंट के लिए एमपीओएस सुविधा ग्राहकों के लिए शुरु की गई है. जिसका सभी ग्राहक लाभ उठाए. ऐसी विनंती भी इस समय बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने की है.
सर्वसाधारण सभा में बैंक के पूर्व तज्ञ संचालक भारत खजांची सलागार समिती सदस्य नवीन चोरडिया, संचालक प्रदीप रुणवाल, जवाहर गांग, दिपक खिवसरा, संजीव डागा, सुभाष डागा, श्रेणीक बोथरा (सीए), सिद्धार्थ बोथरा, रमेश साबद्रा, टेकाडे सर, अमोल गुल्हाने, जितेंद्र रोडे, एड. कैलाश भडांगे, दिलीप डेहनकर, जगमोहन मेहता, उत्तमराव बनसोड, नरेंद्र जिरापुरे, शंकरराव जोगे, शारदाबेन शाह, मनोहर दिक्षित, बबन साठवणे, धनंजय दर्यापुरकर, सुरेश साबद्रा, डॉ. राजीव रोडे, सुरेश मुनोद, अशोक जैन, ओमप्रकाश नावंदर, अमित डेहनकर, प्रदीप अडसुल, विश्वनाथ अग्रवाल, अविनाश वाठ, मंगेश मोहने उपस्थित थे. सभा का संचालन बैंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे ने किया. आभार बैंक की उपाध्यक्षा अनिता नविन चोरडिया ने माना. इस समय बैंक के डेप्युटी सी.ई.ओ. अनिल उगले व बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे. सभा का समापन राष्ट्रगीत से किया गया.

Related Articles

Back to top button