अमरावती

240 लोगों ने लिया स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ

रेडिएंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल का मोर्शी में आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.1 – रेडिएंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, रेडिएंट रेहाबिलेशन सेंटर व ओजस चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोर्शीवासियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. यहां बता दे कि रेडिएंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की ओर से बीते 5 वर्षो से सामाजिक दायित्व निभाते हुए अलग-अलग सामाजिक उपक्रमों के माध्यम से समाज प्रबोधन व समाज जनजागृति की विरासत का जतन किया जा रहा है. इसी पृष्ठभूमि पर शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का लाभ 240 लोगों ने लिया. शिविर के दौरान मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया. इस समय न्यूरोलॉजी डॉ. सिकंदर अडवानी, न्यूरो सर्जन डॉ. आनंद काकानी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन अग्रवाल उपस्थित थे. इस समय पेरालिसीस, हेड इंजूरी,व हाटर्स से संबंधित विषय पर मार्गदर्शन किया गया. न्यूरोलॉजी डॉ. सिकंदर अडवानी ने पेरालिसीस विषय पर मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि साडे तीन घंटे में मरीज को सिटी स्केन, न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन रहनेवाले अस्पताल में लेजाना अनिवार्य है. इसके लिए पार्किसन्स डीसीज, डिमेंशिया बीमारी पर उपचार के अलावा रिहेबिलेशन व डांसथेरेपी की महत्ता समझाई. न्यूरो सर्जन डॉ. आनंद काकानी ने कहा कि सडक पर वाहनों से सफर करते समय हेल्मेट व सिट बेल्ट व उपयोग करने की सलाह दी. रेडिएंट सुपर स्पेशालिटी के डायरेक्टर व कॉडियोलॉजी डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बदलती जीवन शैली व बढ रही हदय संबंधित शिकायते की समस्याओं पर मार्गदर्शन किया. उन्होने कहा कि नियमित औषधोपचार व व्यायाम से बीपी की बीमारी से छूटकारा पाया जा सकता है. इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के सभापति अशोक रोडे, उप सभापति अरूण कोहले, अ.कुरेशी, पप्पु वानखडे, अश्विनी वानखडे, नरेश अंगनानी, अरूण कुमार पेठे, कडू गुरूजी, शांतादेवी मंत्री, हभप कनेहरकर महाराज, राजू अजमेरे, अंकुश ठाकरे, मंगेश खैरकर, बाबूलाल ठवली, जुगलकिशोर अग्रवाल, श्रीधर वानखडे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button