अमरावती

स्वास्थ शिवीर में 240 लोगों ने लिया लाभ

खार तलेगांव में सुंदराबाई बहु. संस्था का आयोज

चांदुर बाजार/दि.30– भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले खार तलेगांव में सुंदराबाई बहुउद्देशिय संस्था चांदुर बाजार व आरोग्यम दवाखाना शिराला की ओर से स्वास्थ जांच शिवीर का आयोजन किया गया. जिसमें 240 से अधिक लोगों ने शिवीर का लाभ लिया.
खार तलेगांव में सुंदराबाई बहुउद्देशिय संस्था चांदुर बाजार व आरोग्यम दवाखाना शिराला की ओर से स्वास्थ जांच शिवीर में डॉ. राहुल अहिर, डॉ. नेहा अहिर, डॉ. अकबर पटेल, वैद्य निलेश बानाईत, डॉ. रुपेश काले, संदीप मानमोडे, डॉ. रवि गणेशकर ने नागरिकों का स्वास्थ जांच किया. शिवीर के माध्यम से लगभग 240 नागरिकों ने लाभ लिया. शिवीर में मुफ्त जांच व मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया. शिवीर में जरुरत पडने पर किसी मरीज को ऑपरेशन के लिए मार्गदर्शन किया गया. इस समय राहुल बलिंगे, विनोद रामटेके, पद्मा दुभे, भावना नादैकर, मयुर खापरे, प्रतिक्षा जिरापुरे, वैशाली राऊत, शंभु अग्रवाल, खारतलेगांव की सरपंच प्रिती कलसकर, समाजसेवक गजु नाचोने, नाविक शॉ, सोनाली बनारसी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button