अमरावती

विठ्ठल मंदिर सभागार में 2400 गणेश मूर्तियां

दर्शनीय प्रदर्शनी

* अनेक अवार्ड जीत चुके हैं विकास बिसने
अमरावती/दि.23– 0.5 मिमी से लेकर 1.5 फीट तक विविध वस्तुओं से बनी नाना प्रकार के 2 हजार 400 गणेश मूर्तियों का प्रदर्शन अमरावती में होने जा रहा है. यह प्रदर्शनी अंबागेट स्थित विठ्ठल मंदिर संस्थान के सभागार में आगामी 27 सितंबर को दोपहर 4 से रात 10 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी. प्रदर्शनी देखने का लाभ लेने का आहवान विकास बिसने, प्रा. सुनील जयसिंगपुरे, अभिलाष गुल्हाने और विठ्ठल मंदिर विश्वस्त मंडल ने की है.
भंडारा जिले के पवनी जिले के विकास बिसने ने यह गणपति मूर्तियां संग्रहित की है. जिसमें अलग-अलग प्रकार की धातु, कांच, प्लास्टिक, चावल के दाने पर पेंसिल की नोंक पर चंदन, हाथी दांत, मार्बल, क्रिस्टल, साबुन, लकडी से बनाई गई गणेश मूर्तियां है. प्रदर्शनी नि:शुल्क है. कोई मूर्ति विक्री हेतु नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि यह उनकी 14वीं प्रदर्शनी है. इसी प्रकार वे अनेक अवार्ड जीत चुके हैं. सभी मूर्तियां एकदूसरे से भिन्न हैं. जिसका अवलोकन अवश्य करने पधारने की विनंती भी बिसने ने की.

Back to top button