अमरावती

अमरावती-युवा उद्योजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सारंग राऊत के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार 21 जुलाई को उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा. पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, हरिश सुंदरानी, बबन कापडी, शरणपालसिंह अरोरा, नीलेश परतानी, राजेंद्र वर्मा, राजेश मित्तल, नंदकिशोर राठी, पप्पू गगलानी तथा रोटरी क्लब व हरिना नेत्रदान समिति के अन्य पदाधिकारियों ने सारंग राऊत को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी.

Back to top button