-
लातूर के सर्वाधिक १५१ विद्यार्थियों का समावेश
-
नासिक विभाग में एक भी विद्यार्थी ‘शतकवीर‘ नहीं
प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती-हाल ही में राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली गयी कक्षा १० वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा के नतीजे घोषित किये गये. जिसके संदर्भ में पता चला है कि, राज्य में २४२ विद्यार्थियों को पूरे में से पूरे यानी सौ फीसदी अंक प्राप्त हुए है. ऐसे विद्यार्थियों के मामले में लातूर संभाग सबसे आगे रहा. जहां पर १५१ विद्यार्थी शतकवीर रहे. वहीं नासिक संभाग में एक भी विद्यार्थी पूरे में से पूरे अंक हासिल नहीं कर पाया. इसके अलावा अमरावती संभाग में शत-प्रतिशत अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या १२ रही. उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष राज्य के सभी संभागीय शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा और हर जिले की करीब ७० से ८० शालाओं का परीक्षा परिणाम १०० फीसदी रहा. राज्य शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किये गये आंकडों के मुताबिक इस बार राज्य में २४२ विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किये है. जिसमें से लातूर संभाग के सर्वाधिक १५१ विद्यार्थियों का समावेश रहा. इसके साथ औरंगाबाद के ३६ विद्यार्थी शतकवीर रहे.
विभागनिहाय आंकडे
लातूर – १५१
औरंगाबाद – ३६
कोल्हापुर – १५
अमरावती – १२
पुणे – १२
कोंकण – ११
नागपुर – ०३
मुंबई – ०२
नासिक – ००
कुल – २४२