2476 अधिकारी और कर्मचारी अन्य जिलों में कार्यरत
मतदान के लिए उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा
अमरावती/दि.12- महाराष्ट्र में एक साथ एक ही दिन मतदान होने वाला है. सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त है. उन्हें भी इस व्यस्तता में मतदान करने के लिए आयोग की तरफ से पोस्टल बैलेट की सुविधा की गई है. अमरावती जिले के 2476 अधिकारी और कर्मचारी अन्य जिलो में चुनावी ड्यूटी पर गए है. उन्हें मतदान के लिए पोस्टल बैलेट संबंधित जिलों में भेजे गए है. जबकि अन्य जिलों से यहां आए 1113 अधिकारियों के पोस्टल बैलेट अमरावती जिले को प्राप्त हो गए है. इस कारण उन्हें दिए समय के मुताबिक मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.
विधानसभा के लिए राज्य में 20 नवंबर को मतदान हो रहा है. इस कारण सभी शासकीय यंत्रणा काम में लगी है. सभी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. साथ ही इसमें के अधिकारी व कर्मचारी प्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में है उन्हें मतदान का हक अदा करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा आयोग की तरफ से कर दी गई है. शासकीय सेवा के अधिकारी और कर्मचारी राज्य में कहीं भी कार्यरत रहे तो उन्हें मतदान का अधिकार मिलने वाला है. जिले के 2476 अधिकारी और कर्मचारी अन्य जिलों में चुनावी ड्यूटी निभा रहें हैं. उनके नाम की मतपत्रिका पोस्टल के जरिए संबंधित जिलों को भेजी गई है. साथ ही जिले में भी अन्य जिलों के 1113 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत है. उन्हें उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करते आने वाला है. उनका पोस्टल बैलेट चुनाव विभाग के पास प्राप्त हो गया है. चुनाव विभाग व्दारा नियोजित किए गए समय में उन्हें मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. इसके मुताबिक आज से शुरू हुए दो दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण के दौरान इन मतदाताओं का मतदान लिया जा रहा है.