अमरावती

10 दिन में 248 अपराध, 9 की मौत

अमरावती/ दि.11– पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थाना क्षेत्र में बीते 10 दिनों में अलग-अलग तरीके के 248 अपराध दर्ज किये गए और 9 व्यक्तियों की आकस्मिक मौत दर्ज की गई. शहर में रोजाना करीब 10 से अधिक अपराध दर्ज होने की बात उजागर हुई है.
10 पुलिस थाने व एक सायबर पुलिस थाना पुलिस आयुक्तालय में हैं. शहर में कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष ध्यान रखे हुए है. हर पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी दिन के साथ रात में भी पेेट्रोलिंग कर रहे है, फिर भी अपराध तेजी से बढ रहे है. पिछले 10 दिनों में अपराध का आंकडा देखने पर सबसे ज्यादा 50 अपराध राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज किये गए है. गाडगे नगर पुलिस थाने में 43 अपराध दर्ज है. भातकुली में केवल 9 और खोलापुरी गेट पुलिस थाने में 12 अपराध दर्ज किये गए है. इसी तरह 10 पुलिस थाना क्षेत्र में 10 दिनों में 9 व्यक्तियों की आकस्मिक मौत दर्ज की गई हेै. जिसमें सबसे ज्यादा 5 आकस्मिक मौत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज हैं.

कोतवाली में 10 अपराध
शहर की कोतवाली यह प्रमुख पुलिस थाना है. कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में शहर के मुख्य बाजार आते है. बीते 10 दिनों में यहां केवल 27 अपराध दर्ज किये गए, जिसमें सबसे ज्यादा अपराध आदेश का उल्लंघन करने के है. वहीं सायबर पुलिस थाने म एक अपराध दर्ज है.

थाना निहाय मृत्यु
फ्रेजरपुरा-     5
बडनेरा-         3
गाडगे नगर –  3
खोलापुरी गेट- 2
नांदगांव पेठ – 2
वलगांव –       3

थाना निहाय अपराध
राजापेठ-       50
गाडगे नगर-  43
नागपुरी गेट- 34
कोतवाली –    27
बडनेरा-        24
फ्रेजरपुरा-    18
नांदगांव पेठ- 16
वलगांव-       16
खोलापुरी गेट-12
भातकुली  –     9

Related Articles

Back to top button