अमरावती

विद्यापीठ का 248 करोड का बजट पेश

86 करोड के घाटे का बजट

  • 161.99 लाख की आय प्रस्तावित

  • कई नई योजनाओं का समावेश

अमरावती/दि.13 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का वर्ष 2021-22 के आर्थिक वर्ष हेतु 248 करोड 8 लाख रूपयों का बजट शुक्रवार को सीनेट की सभा में पेश किया गया. जिसमें 161 करोड 11 लाख रूपये की आय होना अनुमानित है. साथ ही 86 करोड 1 लाख रूपये का घाटा होना अपेक्षित है. ऐसे में इस बजट को ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया’ वाला बजट कहा जा सकता है. वहीं विद्यापीठ सूत्रोें के मुताबिक इस बजट को विकासात्मक दृष्टिकोन से तैयार किया गया है. जिसके चलते इस बजट में घाटा होना प्रस्तावित है.
सीनेट सभा में व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई ने बजट पेश किया. परिरक्षण, विकास, स्वतंत्र प्रकल्प योजना तथा सहयोग कार्यक्रम अनुदान के आधार पर यह बजट तैयार किया गया है. भाग 1 के परीरक्षण में विद्यापीठ की दैनंदिन आवर्ती स्वरूप की प्राप्ती व शोधन का समावेश है. वहीं भाग 2 में विद्यापीठ अनुदान आयोग, राज्य सरकार व केंद्र सरकार से प्राप्त विकासात्मक अनुदान तथा इससे होनेवाले शोधन एवं विद्यापीठ साधारण निधी से होनेवाले पूंजीशोधन का समावेश किया गया है. स्वतंत्र प्रकल्प के तहत भाग 3 में योजना व सहयोगी कार्यक्रम के लिए प्राप्त अनुदान से किये जानेवाले खर्च से संबंधित प्रावधान का समावेश किया गया है. बजट में विकासात्मक कामों पर 57 करोड 75 लाख 1 हजार 956 रूपये खर्च करने का प्रावधान है. जिसमें प्रमुख रूप से इमारत निर्माण, प्रशासकीय विभागोें के लिए उपकरण, कंप्यूटर व सॉफ्टवेयर, वैद्यकीय शिक्षा विभाग द्वारा साहित्य आदि पर निधी खर्च की जायेगी. बजट को लेकर आयोजीत बैठक में विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर, प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपूरकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख व प्रा. प्रदीप खेडकर ने हिस्सा लिया. साथ ही डॉ. मनीष गवई ने प्रशासन को कार्यवृत्तांत के मसले पर आडे हाथ भी लिया.

नये कार्य व उपलब्धि

आपत्ति व्यवस्थापन में कोविड से लडने हेतु – 22 लाख 60 हजार
अत्याधुनिक रूग्णवाहिका हेतु – 17 लाख 50 हजार
विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब में जांच – 1 लाख से अधिक
कोविड काल में विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ
आपत्ति व्यवस्थापन के लिए – 1 करोड रूपए
विद्यापीठ के पांच तालाबों की खुदाई हेतु – 70 लाख रूपये

नूटा के सीनेट सदस्य रहे गैरहाजिर

शुक्रवार को बजट हेतु बुलायी गयी सीनेट सभा में नूटा संगठन से संबंधित अधिकांश सीनेट सदस्य गैरहाजीर थे. जिनमें नूटा के अध्यक्ष प्रवीण रघुवंशी, भीमराव वाघमारे, विवेक देशमुख, भैय्यासाहब मेटकर, अर्चना बोबडे, संतोष ठाकरे व गजानन कडू का समावेश रहा. इन सदस्यों ने अपनी अनुपस्थिति के संदर्भ में कुलसचिव को पत्र द्वारा सुचित कर दिया था. जिसकी जानकारी कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने अधिसभा में दी.

बजट की विशेषता

प्रशिक्षण व कौशल्य विकास – 5 लाख रूपये
गाडगेबाबा पेयजल, एसटी बस व बीमा सुरक्षा – 35 लाख रूपये
बुलडाणा स्थित आदर्श पदवी महाविद्यालय – 23 लाख रूपये
आविष्कार योजना – 30 लाख रूपये
ग्रंथालयीन सुविधा – 3 करोड 53 लाख 97 हजार रूपये
शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों हेतु गृहनिर्माण – 5 करोड रूपये
दुपहिया वाहन खरेदी – 1 करोड रूपये
प्रशासकीय इमारत – 15 करोड रूपये
बृहतप्रारूप – 61 लाख 37 हजार रूपये
स्थायी दीक्षांत मंडप निर्माण – 1 करोड रूपये
संत गाडगेबाबा साईकिल योजना – 5 लाख रूपये
योग केंद्र निर्माण – 1 करोड रूपये

Back to top button