अमरावती

चांदूर बाजार तहसील के 248 दिव्यांगों का अंत्योदय योजना में समावेश

निरीक्षण अधिकारी रुपेश बिजेवार की जानकारी

चांदूर बाजार/दि.16- तहसील के दिव्यांग 248 कार्डधारकों को अंत्योदय योजना में शामिल किया गया हैं. उन्हें जनवरी 2023 से प्रति कार्ड पर 35 किलो अनाज का लाभ मिलने वाला हैं. साथ ही 1 किलो शक्कर भी मिलेगी ऐसी जानकारी आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी रुपेश बिजेवार ने दी.
5 माह पूर्व आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी पद का कार्यभार रुपेश बिजेवार ने संभाला हैं. तहसील के दिव्यांग, विधवा ऐसे 248 परिवार प्रमुखों का अंत्योदय योजना में समावेश किया गया हैं. तहसील के 143 राशन दुकानों से अंत्योदय योजना के 7964 लाभार्थी हैं. दो माह से जो किसान एपीएल योजना के कार्डधारक है, उनका अनाज शासन ने बंद किया हैं. इस बाबत निरीक्षण अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, जिन्हें सचमुच अनाज की आवश्यकता रहेगी और ग्रामीण इलाकों के कार्डधारकों की वार्षिक आय 44 हजार रुपए तथा शहरी इलाकों के परिवार की वार्षिक आय 59 हजार रुपए तक होगी, उन्हें तहसीलदार के उत्पन्न का दाखिला और सभी के आधारकार्ड की झेरॉक्स की प्रति लेकर शपथपत्र तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना चाहिए. तब उन्हें प्राधान्य गट का लाभ लेते आ सकेगा. इस कारण जो एपीएल कार्डधारक शासकीय अनाज से वंचित है, उन्हें इसकाल लाभ मिल सकेगा ऐसा निरीक्षण अधिकारी रुपेश बिजेवार ने कहा.

Related Articles

Back to top button