-
अब भी 2055 एक्टिव पॉजीटिव
अमरावती/दि.26 – इन दिनों अमरावती शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोविड संक्रमण बडे पैमाने पर फैल रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप 14 से 24 मार्च के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में हॉटस्पॉट की संख्या बढ गयी है. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार तक जिले के ग्रामीण इलाकों में कुल 249 कंटेनमेंट झोन बनाये जा चुके है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अचलपुर, तिवसा, अंजनगांव सूर्जी, मोर्शी, वरूड, नांदगांव खंडेश्वर व धारणी सहित अन्य तहसीलों को 192 गांवों में कोविड संक्रमित पाये जा चुके है और इस समय तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 2 हजार 55 मरीज एक्टिव पॉजीटीव है. ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमण फैलने की शुरूआत होने पर कुछ ही तहसीलों में कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. किंतु अब लगभग सभी तहसीलों में कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है और पूरा जिला कोरोना संक्रमण की चपेट में है. इन दिनों जिला प्रशासन की ओर से रोजाना जारी की जानेवाली पॉजीटीव रिपोर्ट की सुची में लगभग सभी 14 तहसीलोें के गांवों व शहरी क्षेत्र के कोविड संक्रमित मरीजों का समावेश रहता है.
तहसीलनिहाय एक्टिव पॉजीटीव मरीज
तहसील एक्टिव पॉजीटीव
अमरावती 97
भातकुली 82
मोर्शी 167
वरूड 261
अंजनगांव सुर्जी 94
अचलपुर 349
चांदूर रेल्वे 134
चांदूर बाजार 129
चिखलदरा 37
धारणी 149
दर्यापुर 162
धामणगांव रेल्वे 133
तिवसा 241
नांदगांव खंडेश्वर 115
कुल 2,055