अमरावती

249 लेटलतीफ फंसे सीईओ के चंगुल में

जिप के मुखिया एक्शन मोड पर, सभी को कडी हिदायत

अमरावती/ दि. 24-जिला परिषद और दो पंचायत समितियों में सप्ताह के पहले दिन 20 विभाग के 249 कर्मचारी पाए गए. सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के निर्देश के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के डेप्युटी सीईओ ने सुबह 10 बजे जांच की तब यह बात प्रकाश में आई.
शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को शासन ने 5 दिन का सप्ताह लागू किया है. इस कारण अधिकारी व कर्मचारियों का कार्यालय ने आने और जाने का समय बदला गया है. 5 दिन के सप्ताह के मुताबिक परिचर कर्मचारियों को सुबह 9.30 बजे तथा अन्य कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे कार्यालय में ड्युटी पर उपस्थित रहना अनिवार्य है. इसके कार्यालय से घर जाने का समय भी शाम 6.30 बजे निश्चित कर दिया गया है. ऐसा रहते हुए भी जिला परिषद के कर्मचारी अपने नियोजित समय पर कार्यालय में पहुंचते न रहने की बात सीईओ अविश्यांत पंडा के प्रकाश में आई है. इस कारण सीईओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी विभाग प्रमुखों को इस संदर्भ में आडे हाथों लिया था. ऐसे में सोमवार 23 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग के डेप्युटी सीईओ तुकाराम टेकाडे ने सुबह 10.20 बजे विभाग के मस्टर की जांच की तब उसमें 249 कर्मचारी नियोजित समय पर नहीं पहुंचे दिखाई दिए. इस कारण अब इन कर्मचारियों पर सीईओं के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी, ऐसा तुकाराम टेकाडे ने कहा.

* विभागनिहाय लेटलतीफ कर्मियों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग 30, प्राथमिक शिक्षा विभाग 19, माध्यमिक 7, ग्रामीण जलापूर्ति 13, नरेगा 9, वित्त विभाग 30, जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग 15, लघु सिंचन उपविभाग 3, समाज कल्याण 7, निर्माण विभाग 5, निर्माण उपविभाग क्रमांक 1 में 4, उपविभाग क्रमांक 2 में 4, महिला व बाल कल्याण विभाग 5, पशु संवर्धन 2, कृषि विभाग 7, पंचायत समिति भातकुली 33, पंचायत समिति अमरावती 27, ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग क्रमांक 2 में 3, सामान्य प्रशासन विभाग 13, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी अमरावती 13 ऐसे 249 कर्मचारी लेटलतीफ पाए गए है.

Related Articles

Back to top button