अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती उपज मंडी में 11 माह में 25.27 लाख क्विंटल अनाज की आवक

1399 करोड का हुआ व्यवहार

* सर्वाधिक आवक तुअर, चना और सोयाबीन की
अमरावती/दि.31 – अमरावती कृषि उपज मंडी में इस विदाई वर्ष में 30 नवंबर 2022 तक कुल 11 माह में 25 लाख 27 हजार 129 क्विंटल अनाज की आवक हुई है. मंडी में किसानों का यह माल आने के बाद कुल 1399 करोड 53 लाख 18 हजार 98 रुपए का व्यवहार हुआ है. मंडी में किसानों के आए इस कृशि माल में सुअर, चना और सोयाबीन की आवक सर्वाधिक है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 की शुरूआत में कडी ठंड और पश्चात धूप और बाद में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि होने के बावजूद किसानों का कृषि माल अमरावती कृषि उपज मंडी में 1 जनवरी से 30 नवंबर 2022 तक काफी आया है. वर्ष 2022 में दिसंबर को छोडकर 11 माह में अमरावती उपज मंडी में किसानों के कृषि माल की आवक 25 लाख 27 हजार 129 क्विंटल हुई है. इनमें सर्वाधिक सोयाबीन की आवक 10 लाख 59 हजार 266 क्विंटल है. इसके अलावा तुअर 8 लाख 18 हजार 859 क्विंटल और चना 5 लाख 43 हजार 35 क्विंटल माल मंडी में पहुंचा है. इसके अलावा गेहूं 87950 क्विंटल, ज्वारी 437, मूंग 1199, उडद 1420, बाजरा 79, तिल्ली 1328, मक्का 3839 और भूईमूंग 9725 क्विंटल मंडी में बिक्री के लिए लाया गया है. जिले में करडई की आवक नहीं है.

* पांच माह में कपास की आवक 18220 क्विंटल
अमरावती कृषि उपज मंडी में वर्ष 2022 में जनवरी से मई माह तक इन पांच माह में कुल 18220 क्विंटल कपास की आवक हुई है. लेकिन बाद में नहीं है. अब वनवर्ष 2023 में मंडी में किसानों द्वारा कपास लाए जाने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से निजी व्यापारियों द्वारा ही कपास खरीदी की जा रही है. मंडी में किसानों के इस माल पर उचित दाम मिले तो किसानों द्वारा कपास मंडी में लाने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button