शहर की 25 इमारतों का जल्द होगा डिमॉलेशन
मनपा प्रशासन ने आनन-फानन में सी-1 श्रेणीवाली इमारतों की सूची बनाई
* राजापेठ झोन क्रमांक 2 द्वारा शहर के मध्यस्थल की जर्जर इमारतों को गिराया जायेगा
अमरावती/दि.31- गत रोज प्रभात टॉकीज के पास स्थित राजेंद्र लॉज नामक इमारत का एक हिस्सा ढह जाने की वजह से निचली मंजील पर स्थित राजदीप एम्पोरियम नामक प्रतिष्ठान में काम कर रहे पांच लोगों की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई थी. जिसके बाद मनपा के राजापेठ झोन क्रमांक 2 ने आनन-फानन में शहर के मध्यस्थल में स्थित 25 ऐसी इमारतों की सूची जारी की है, जो सी-1 श्रेणी यानी कभी भी गिरने की खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है. इसमें से अधिकांश इमारतें 60 से 70 वर्ष पुरानी है और इन इमारतों को गिराने हेतु इससे पहले कई बार नोटीस जारी की जा चुकी है. वहीं अब आगामी दिनों में मनपा द्वारा खुद कार्रवाई करते हुए इन इमारतों को गिराने का काम किया जायेगा.
आज इस संदर्भ में मनपा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन इमारतों को सी-1 श्रेणी में शामिल किया गया है, उनमें सी. एल. खत्री (खत्री कंपाउंड, 70 से 80 वर्ष), मुन्ना शंकरराव चिलकेे (हमालपुरा, 60 से 70 वर्ष), राहुल विजयकुमार सरैया (रेल्वे स्टेशन चौक, 70 से 80 वर्ष), राजेश्वर ढोकणे (देवरणकर नगर, 50 वर्ष), डॉ. विमल सिकची (पंचशील टॉकीज, 70 से 80 वर्ष), अंबादास तुकाराम येवतीकर (मुधोलकर पेठ, 70 से 80 वर्ष), महेश बंसीलाल साहू (क्वॉलीटी बुट हाउस, सरोज चौक, 70 से 80 वर्ष), नंदकिशोर व किशनदास राठी (राठी कॉम्प्लेक्स, बापट चौक, 60 से 70 वर्ष), श्रीमती गोदावरीबाई देविदास झाडे (बुटी प्लॉट, राजापेठ, 60 से 70 वर्ष), कंचन व मनीष जोशी (अंबापेठ, 60 से 70 वर्ष), वसंत व शरद वाठोलकर एवं सुभाष राठी (क्लॉथ स्टोर्स, जवाहर रोड, 60 से 70 वर्ष), मधुसूदन बलवंत खापर्डे व विनोद लक्ष्मणप्रसाद खंडेलवाल (खापर्डे वाडा, राजकमल चौक 75 वर्ष), दिनेश गणेशदास बूब व सुशील गोलछा (70 से 80 वर्ष), सुधीर गुप्ता (टापर होस्टेल, राजापेठ, 30 से 40 वर्ष), राहुल राजेंद्र जैन (राजेंद्र लॉज, प्रभात चौक, 100 वर्ष), नंदकिशोर व मधुसूदन देशमुख (मुधोलकर पेठ, पुल के पास, करीब 90 वर्ष), विजया शिवाजी शिरभाते, हेमलता जगन्नाथ शिरभाते व मुक्ताबाई गुणवंत डाफे (नमुना, 90 वर्ष), हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल (गौरक्षण चौक, 50 वर्ष), संतोष वृंदावन बरसैय्या (बरसैय्या किराणा स्टोर्स, जवाहर रोड, 90 वर्ष), गिरधारीलाल साहू व अन्य (मोची गल्ली, 90 वर्ष), जयंत वसंतराव चिरडे व सचिन सुरेशराव चिरडे (मुधोलकर पेठ, 80 वर्ष), शैलेश वानखडे (जोग चैरिटेबल ट्रस्ट, 40 वर्ष), सुभाष खंडारे (टापर होस्टेल, 60 से 70 वर्ष), मदनमोहन किशोरीलाल डागा (गोवर्धन चाल, 60 से 70 वर्ष) तथा संतोष अग्रवाल (जागृति चौक, हमालपुरा, 50 से 60 वर्ष) इन संपत्ति धारकों और उनकी जर्जर और खस्ताहाल हो चुकी इमारतों का समावेश है.