अमरावती

25 देशों के भंते रहेंगे ऑनलाइन उपस्थित

वर्षावास समापन समारोह पर विविध कार्यक्रम

प्रेसवार्ता में दी जानकारी                                                                              दी अशोक बुध्दिस्ट फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती दि. 20 – दी अशोक बुध्दिस्ट फाउंडेशन द्बारा भिक्खु श्रीपाद थेरोे के तीन माह वर्षावास अश्विनी पुर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया था . जिसका समापन 23 अक्तूबर को आनंद कुटी ज्ञानोदय बुध्दविहार महात्मा फुले नगर व्हीएमव्ही रोड नवसारी में किया जायेगा. इस अवसर पर 14 से 23 अक्तूबर के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. समापन समारोह में 25 देशों के धर्मगुरू (भंते) ऑनलाईन सहभाग लेंगे. वहीं नेपाल, भुटान, मॅनमार व देश के भंते प्रत्यक्ष रूप से सहभाग लेंगे, ऐसी जानकारी मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. तीन महिने के वर्षावास में विविध विषय व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्बारा लिखित भगवान बुध्द और उनका धम्म इस ग्रंथ पर धम्मदेसना की गई.
प्रेस वार्ता में उपस्थित भंतेजी ने बताया कि भगवान बुध्द द्बारा वर्षावास की शुरूआत की गई थी. वर्षावास के दौरान सभी भंते एक जगह पर रूककर उपासना करते है. समापन समारोह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन 14 से 23 अक्तूबर के दौरान किया गया. जिसमें 14 अक्तूबर को मेराथन स्पर्धा, 18 अक्तूबर को रोजगार मार्गदर्शन सम्मेलन, 19 अक्तूबर को रक्तदान व रोगनिदान शिविर,नृत्य स्पर्धा, ग्रुप डांस, सोनो डांस का आयोजन किया गया था. वहीं आज राज्यस्तरीय वाद विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
कल 21 अक्तूबर को महिला सम्मेलन , शाम 5 से 8 बजे तक धम्म रैली, 22 अक्तूबर को भिक्खु संघ की धम्मदेसना व शाम 7 बजे से महापरित्राण पाठ, 23 अक्तूबर को भिक्खु संघ को भोजनदान, दोपहर 12 से 1 बजे तक धम्मदेसना, दोपहर 1 से 2 बजे तक संघदान और दोपहर 2 से 3 बजे तक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्पर्धाओं के विजेताओं को अतिथियों के हस्ते पुरस्कार वितरित किए जायेंगे. इस अवसर पर भदंत सरीपत्व, भदंत सुयोग न्हेन पोंचाई, थायलैंड, भदंत बोधीपालो औरंगाबाद, भदंत शांत रक्षित महाथेरो, भदंत विश्वरत्न थेरो मुंबई, उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी प्रेसवार्ता में दी गई. इस अवसर पर भदंत सत्यानंद महाथेरो, भदंत श्रीपाद थेरो, भदंत सुबोध थेरो, भदंत मिलिंद थेरो, भदंत सारीपुत्व थेरो, भदंत सुयोग उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button