रिद्धपुर तथा प्रल्हादपुर के विकास हेतु 25-25 करोड
राज्य सरकार की शिखर समिति ने दी स्वीकृति
* प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज की जन्मस्थली और महानुभाव की काशी
अमरावती /दि.6- महानुभाव पंथियों की काशी अर्थात रिद्धपुर विकास के लिए राज्य शासन की शिखर समिति ने 25 करोड रुपए का अनुदान मंजूर किया है. जिससे वहां अनेक विकास परक कार्य होंगे. समिति की गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे. महानुभाव पंथियों के 5 देवस्थानों हेतु 78 करोड रुपए की विकास निधि बैठक मेें मंजूर करने की जानकारी शासन ने दी. जिसमें बीड जिले के गेवराई के पांचालेश्वर हेतु 7 करोड 90 लाख, रिद्धपुर के लिए 25 करोड, बीड जिले के कोलवाडी के लिए 4 करोड 54 लाख, भोकरधन में जालीचा देव के लिए 23 करोड 99 लाख, गोविंदप्रभु देवस्थान भिष्णुर जिला वर्धा के लिए 18 करोड के प्रारुप को स्वीकृति दी गई है.
* प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज का प्रल्हादपुर
चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत प्रल्हादपुर में श्री संत गुलाबराव महाराज भक्तिधाम के विकास हेतु 25 करोड की राशि समिति ने स्वीकृत की है. उसी प्रकार नागपुर जिले के धापेवाडा के विठ्ठल मंदिर संस्थान हेतु 164 करोड और कोल्हापुर जिले के वडगणे के शिव पार्वती तालाब हेतु 15 करोड रुपए मंजूर किये गये हैं. उल्लेखनीय हैं ंकि, गुलाबराव महाराज के कारण चांदूर बाजार का यह ग्राम समस्त विश्व में प्रसिद्ध है. प्रतिवर्ष देश-विदेश से लोग भक्तिधाम के दर्शन हेतु आते हैं. प्रज्ञाचक्षु कहे जाते गुलाबराव महाराज ने अल्पायु में अनेक ग्रंथों की रचना की थी. उनके साहित्य को संगाबा अमरावती विवि में कोर्स में शामिल करने के साथ विशेष अध्यासन भी विवि मेें है.