शासन-प्रशासन का माना आभार
अमरावती/दि.10- गाडगेबाबा समाधी मंदिर के सामने स्थित जगह पर मुंबई के मणिभवन जैसे गांधी के स्मारक जैसा गाडगेबाबा का स्मारक बनाए जाने का गोविंदराव देशमुख का सपना अब साकार होने जा रहा है. वे समाधी मंदिर के तत्कालीन विश्वस्त थे. उन्होंने स्मारक के लिए प्रयास किए थे, प्रस्ताव भेजा था. मुंबई स्थित धर्मशाला ट्रस्ट के प्रशांत देशमुख ने स्मारक हेतु प्रदेश के बजट में 25 करोड रुपए आवंटित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और शिंदे-फडणवीस सरकार तथा सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
गुरुवार को सदन में प्रस्तुत अमृतकाल अर्थ सकंल्प में फडणवीस ने धार्मिक स्थलों के लिए बडे प्रमाण में फंड की घोषणा की है. उसमें गाडगेबाबा स्मृति भवन हेतु फंड आवंटित किया है. देशमुख ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि, निष्काम कर्मयोगी गाडगेबाबा के विचार समाज के प्रत्येक घटक तक पहुंचाने में स्मारक उपयोगी रहेगा. बाबा की 10 सूत्री पर प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए. उन्होंने बताया कि पूर्व बीडीओ गोविंदराव देशमुख ने सारी जिंदगी गाडगेबाबा के स्मारक हेतु प्रयत्न किए. तत्कालीन मुख्यमंत्री और प्रशासन के पास बारंबार गुहार लगाई, प्रस्ताव भेजे. उनका 2007 में समाधी मंदिर में निधन हो गया. प्रशांत देशमुख ने पिता का बडा सपना साकार होने की भावना व्यक्त की.