अमरावतीमुख्य समाचार

रहाटगांव से अमरावती काँक्रीट सड़क हेतु 25 करोड़

सुलभाताई ने माना अजीत दादा पवार का आभार

* वर्षाकालीन सत्र के पहले ही दिन अमरावती को सौगात
अमरावती/दि.17- शहर की विधायक सुलभा खोडके के प्रयत्नों से रहाटगांव से अमरावती काँक्रिट सड़क हेतु 25 करोड़ रुपए निधि की मंजूरी पावस सत्र के पहले ही दिन प्राप्त हो गई. सुलभा खोडके ने इसके लिए मांग की थी. उन्होंने प्रदेश के नए वित्त मंत्री अजीत दादा पवार का उक्त मंजूरी के लिए आभार भी माना है.
सुलभाताई ने दावा किया कि शहर के विस्तार को ध्यान में रखकर उपरोक्त कांक्रीट सड़क मंजूर की गई है जो विद्यार्थी, किसान, दूध विक्रेताओं, पशुपालक सभी के लिए उपयोगी रहेगा. विधायक खोडके पावस सत्र में अमरावती के शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, उद्योग, परिवहन, महिला विकास, बुनियादी सुविधाएं आदि के लिए आवाज उठाने वाली हैं. अमरावती-रहाटगांव रोड पूरक मांगों में मंजूर किया गया है. 25 करोड़ की निधि मंजूर हुई है.

Back to top button