अमरावतीमुख्य समाचार

बगाजी सागर के 25 गेट खोले गए

अप्पर वर्धा के 9 और पूर्णा प्रकल्प के 2 गेट खुले रख छोडा जा रहा नदी में पानी

अमरावती/दि.28 जिले की हर तहसीलों में गुरुवार 27 जुलाई की शाम से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. साथ ही बांधों का जलस्तर भी बढता जा रहा है. बढते जलस्तर को देखते हुए अप्पर वर्धा बांध के सुबह 10 बजे से 9 गेट खोले गए है. वहीं निम्म वर्धा (बगाजी सागर) बांध के 25 गेट सुबह 7 बजे से खुले रख वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है. वहीं चांदूर बाजार तहसील के पूर्णा प्रकल्प के 2 गेट से पेढी नदी में पानी छोडा जा रहा है.
गुरुवार की शाम से अमरावती समेत जिले की सभी 14 तहसीलों में बारिश हो रही है. बारिश होती रहने से अप्पर वर्धा बांध समेत सभी मध्यम और लघु प्रकल्पों में भी जलस्तर बढता जा रहा है. इस कारण शुक्रवार 28 जुलाई को सुबह 7 बजे से बगाजी सागर बांध के 25 गेट 30 सेमी. खुले रख 668.23 क्यूमेक्स पानी प्रति सेंकद की रफ्तार से वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. इसी तरह अप्पर वर्धा बांध के 13 में से 9 गेट सुबह 10 बजे से 40 सेमी. तक खुले रख 554 क्यूमेक्स पानी प्रति सेंकद की रफ्तार से वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. इसके अलावा चांदूर बजार तहसील के पूर्णा प्रकल्प के 2 गेट 10 सेमी. तक खुले रख पेढी नदी में पानी छोडा जा रहा है. गर्गा प्रकल्प भी ओवरफ्लो होने से 42.62 क्यूमेक्स प्रतिसेंकद की रफ्तार से पानी नदी में छोडा जा रहा है.

* जलाशयों की स्थिति
अमरावती जिले में अप्पर वर्धा के अलावा 7 मध्यम और 45 लघु समेत कुल 53 प्रकल्प है. अप्पर वर्धा बांध में 78.27 यानी 441.51 दलघमी जल संग्रहित हुआ है. इसके अलावा जिले के 7 मध्यम प्रकल्पों में शाहनूर में 45.50, चंद्रभागा में 70.50, पूर्णा में 59.13, सपन में 64.07, पंढरी में 27.14, बोर्डी नाला में 37.20 फीसद जल संग्रहित हुआ है. जिले के सभी 53 प्रकल्पों में अब तक 67.37 प्रतिशत जल संग्रहित हुआ है.

 

Related Articles

Back to top button