अमरावतीमहाराष्ट्र

25 जनवरी मेलघाट हाट में खादी महोत्सव

महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि.21-गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल तथा महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से बस स्टाप के पास स्थित सायंस्कोर मैदान के बगल में स्थित मेलघाट हाट में खादी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है और उसका समापन 25 जनवरी को होगा. अमरावती के लोग बडी संख्या में इस खादी महोत्सव में आए, ऐसी अपील खादी तथा ग्रामोद्योग मंडल तथा महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से की गई है.
महाराष्ट्र राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से जिले में विकेन्द्रीकृत सौर चरखा क्लस्टर कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत खादी और सौर चरखे से अनेक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं और इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 300 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है, इसमें धारणी तहसील की 100 महिलाएं शामिल है.
इस परियोजना के तहत उत्पादों का बाजार उपलब्ध कराने के लिए 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जबकि खादी महोत्सव 20 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. अमरावती के लोगों को विभिन्न गुणवत्ता वाले खादी उत्पाद रियायती मूल्य पर उपलब्ध होंगे, इसके अलावा मेलघाट में महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाए गए विभिन्न गुणवत्ता वाले उत्पाद मेलघाट हाट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Back to top button