अमरावती

अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 लाख का निधि

पालकमंत्री Yashomati Thakur ने दी जानकारी

  • तिवसा व मोर्शी तहसील के विकास कार्य किये जाएंगे

अमरावती/दि.30 – राज्य के अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हाथों में लिये गए है. विविध चरणों में निधि वितरित किया जा रहा है. उसके व्दारा अमरावती जिले में भी विविध विकास कामों को बढावा मिलेगा. 25 लाख निधि वितरित हुआ है, इस तरह की जानकारी पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दी.
ग्रामीण क्षेत्र के अल्पसंख्यक जनसमूह के लोगों का जीवनमान बढाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र विकास कार्यक्रम अमल में लाया जा रहा है. उसके अनुसार अल्पसंख्यक विभाग की ओर से राज्य के विकास कामों के लिए 57 करोड 33 लाख रुपए अर्थसंकल्पित किये गए है. उसमें अमरावती जिले के मोर्शी व तिवसा तहसील के विविध कामों का समावेश है. यह काम समय पर पूर्ण होना चाहिए, इस कारण निधि हासिल करने के लिए पालकमंत्री ने समय समय पर पत्र व्यवहार किया. उसके अनुसार वर्तमान चरण में 25 लाख रुपए निधि सरकार ने अमरावती जिले के कामों के लिए वितरित किये है. मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई स्थित शेकुमियां दरगाह के विकास के लिए 10 लाख रुपए, तिवसा तहसील के कुर्‍हा मैदिव कब्रस्तान की ओर जाने वाले रास्ते के काँक्रिटीकरण के काम के लिए 8 लाख रुपए तथा आखतवाडा में कबिरमियां दरगाह के विकास कामों के लिए 7 लाख रुपए निधि वितरित किया गया है.

Related Articles

Back to top button