विवाहिता से 25 लाख छिने, 35 लाख का मकान नाम कराया
यू ट्यूब पर महिला को कॉल गर्ल बताते हुए मोबाइल नंबर पोस्ट किया
* प्रताडित करने वाले पति समेत ससुराल के चार लोग नामजद
अमरावती/ दि.1 – पुणे जिले के आलेफाटा परिसर में रहने वाले ससुराल के लोगों ने अमरावती की विवाहिता को प्रताडित करते हुए उसे 25 लाख रुपए की रकम जोरजबर्दस्ती छिन ली. महिला ने खरीदा 35 लाख का मकान भी उसे बेवकुफ बनाकर अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं तो यू ट्यूब पर युवती का नंबर पोस्ट करते हुए उसे कॉल गर्ल बताकर बदनाम किया. इस शिकायत के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने पति समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
दत्ता बबन आलेकर (36) विमल बबन गाडवे (60, दोनों सुमती प्रकाश अपार्टमेंट किंगरे नगर, श्रीकांत वाडी पुणे), गौरव ठाकुर (32, दिल्ली), पूजा महावीर सिंग यादव (32, रुपनगर कॉलोनी हास्सी, जिला हिसार, राज्य हरियाणा) यह दफा 498 (अ), 354 (अ), 354 (ड), 500, 506, 34 सहधारा 67, 67 (अ), सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम के तहत नामजद किये गए आरोपी ससुराल वालों का नाम है. अंबिका नगर निवासी 31 वर्षीय महिला ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया है कि, आरोपियों ने मिलकर उसे प्रताडित किया है. आरोपी पति दत्ता आलेकर का किसी महिला के साथ संबंध जुड जाने के कारण वह पत्नी पर ध्यान नहीं देता, शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करता है. पति दत्ता ने 25 लाख रुपए जोरजबर्दस्ती उससे छिन लिये. इतना ही नहीं तो महिला ने खरीदा 35 लाख कीमत का मकान भी महिला को बहलाफुसलाकर अपने नाम कर लिया. महिला कुछ भी कहने जाती तो मुझे टेंशन है, आत्महत्या कर लूंगा, ऐसी धमकी देता है. सास और पति ने मिलकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया. आरोपी गौरव ठाकुर ने महिला का मोबाइल क्रमांक यू ट्युब पर पोस्ट कर यह कॉल गर्ल है, ऐसा संदेश पोस्ट किया तथा दूसरे नंबर से अश्लिल फोटो महिला के वाटस्एप पर पोस्ट किये. आरोपी महिला पूजा ने उसकी कॉल डिटेल्स निकालकर महिला के संपर्क में रहने वाले लोगों से संपर्क साधकर महिला को बदनाम किया. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.