-
वरुड के 41 व मोर्शी के 39 ग्रामपंचायतों में होंगे चुनाव
मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१८ – राज्य चुनाव आयोग ने ग्रामपंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. इन चुनावों के मद्देनजर जहां ग्रामपंचायत क्षेत्रों में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने ग्रामपंचायत चुनाव दोनों तहसीलों में निर्विरोध होने पर 25 लाख रुपये का निधि देने की घोषणा कर दी है.
यहां बता दें कि राज्य के 14 हजार ग्रामपंचायतों का चुनावी कार्यक्रम घोषित हो चुका है. आगामी 15 जनवरी को वरुड तहसील के 41 ग्रामपंचायत और मोर्शी तहसील के 39 ग्राम पंचायत कुल 80 ग्रामपंचायतों के चुनाव होने वाले है. चुनावों के मद्देनजर जिले में आचार संहिता भी लागू कर दी है. कोरोना महामारी से बीते 9 से 10 महीनों में किसानों सहित ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों का बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है. इसी पृष्ठभूमि पर चुनावी बिगुल बजने से ग्रामीण इलाकों में ग्रापं चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. जिसके चलते कोविड के खिलाफ लडने वाले पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व तहसील विभाग के कर्मचारियों पर काम का बोझ बढेगा. यह बोझ टालने के लिए प्रत्येक गांव में ग्रामपंचायत चुनाव निर्विरोध कराकर प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान विधायक देवेंद्र भुयार ने किया है. निर्विरोध चुनाव कराने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार ने स्थानिय विकास निधि से 25 लाख रुपए की विकासात्मक निधि उपलब्ध कराकर देने की घोषणा की है.