शेयर बाजार में फायदे का झांसा देकर 25 लाख की चपत
अमरावती/दि. 3 – स्थानीय एमआईडीसी रोड स्थित गणपति नगर में रहनेवाली 54 वर्षीय महिला को शेयर बाजार में निवेश करने पर ज्यादा फायदा मिलने का झांसा देते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने करीब 25 लाख रुपए की ऑनलाईन चपत लगा दी.
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता महिला द्वारा बताया गया है कि, उसके टेलिग्राम एप पर शेयर मार्केट में निवेश को लेकर एक लिंक आई थी. जिसे क्लिक करने पर उसे एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से फोन कॉल आई और उसे शेयर मार्केट में निवेश करने पर जबरदस्त फायदा होने की बात बताई गई. जिसके चलते उक्त महिला ने धीरे-धीरे 25 लाख 4 हजार 584 रुपए शेयर बाजार में निवेश कर दिए. लेकिन जब उक्त महिला उक्त रकम को विड्रॉल करने गई तब फायदा मिलना तो दूर उसे उसकी मूल रकम भी वापिस नहीं मिली. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझ में आते ही उक्त महिला ने साईबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर साईबर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 318(4) व 319(2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(सी) व 66(डी) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की गई.