अमरावती

कर वसुली हेतु राज्य की 25 मनपा, 212 नपा में नई प्रणाली का इस्तेमाल

खामगांव-/दि.21   एबीएम सॉफ्टवेअर कंपनी से करार होने के बाद राज्य की दो महानगर पालिका एवं 13 नगर पालिकाओं में अगस्त 2022 में अद्यावत कर वसुली प्रणाली कार्यान्वित की गई. राज्य की दो मनपा एवं 13 नगर पालिकाओं में कर वसुली की अद्यावत प्रणाली सुचारु होते ही अब इस प्रणाली द्वारा कर वसुली के लिए राज्य की 25 महापालिका एवं 212 नगर पालिकाओं में प्रायोगित तत्व पर नई प्रणाली का इस्तेमाल सितंबर महीने में किया जा रहा है.
मालमत्ता एवं पानी पट्टी वसुली हेतु इससे पूर्व एबीएम सॉफ्टवेअर कंपनी द्वारा विकसित की गई प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा था. दरमियान, इस कंपनी का करार संपुष्ट में आने के पश्चात इनोव्हेव आयटी इन्फ्रा प्रा. लि. द्वारा विकसित किए गए अद्यावत सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल कर वसुली के लिए अब संपूर्ण राज्यभर में किया जाएगा. राज्य में 2012-13 से महाराष्ट्र नगरपालिका प्रशासन संचालनालय द्वारा राज्यर में इस्तेमाल किए जाने वाले एबीएम सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल किया जा रहा था.

15 स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में कर वसुली सुचारु!
राज्य के उल्हास नगर एवं पनवेल महापालिका सहित खामगांव, बदलापुर, अंबरनाथ, खोपोली, रोहा, अलिबाग, सावंतवाडी, मुरबाड, लांजा, सातारा, जालना, भंडारा एवं जामनेर नगर पालिका में इवोव्हेव आयटी इन्फ्रा प्रा. लि. द्वारा विकसित की गई अद्यावत सॉफ्टवेअर द्वारा कर वसुली सुचारु की गई है.

237 स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं में प्रायोगिक तत्व पर कर वसुली!
अद्यावत प्रणाली द्वारा राज्य की 15 स्थानिक स्वराज्य संस्था (दो मनपा एवं 13 नगर पालिका) में कर वसुली सुचारु हुई है. पश्चात 25 महानगर पालिका एवं 212 नगर पालिका ऐसे कुल 237 स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं में इस प्रणाली द्वारा कर वसुली की जाएगी.

Related Articles

Back to top button