अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

3 माह में 25 नाबालिग युवतियों का अपहरण !

पुलिस ने खोज निकाली 15 युवतियां

* अकेले नवंबर में 14 मामले
* 8 लडके भी लापता, 4 की खोज सफल
अमरावती/दि.4- नाबालिग लडके-लडकियों के लापता हो जाने का मामला बढता दिखाई दे रहा है. जिससे अभिभावक वर्ग में चिंता फैली है. गत 3 माह में 25 लडकियां और 8 नाबालिग लडके गुम हो गए थे. पुलिस ने कोर्ट के आदेशानुसार अपहरण का केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की. पुलिस ने 4 लडके और 15 युवतियों का पता लगा लिया. उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों से मिला दिया. अभी भी 10 युवतियां एवं चार नाबालिग लडकों का पता नहीं लग पाया है. उल्लेखनीय है कि गत नवंबर माह में नाबालिग के लापता हो जाने के 14 प्रकरण आयुक्तालय क्षेत्र में दर्ज हुए.
10 थाने, कई मामलें
कॉलेज जाते लडके, लडकियों को लेकर अभिभावक वर्ग वैसे ही चिंता में रहता है. इसमें गत 3 माह में दो दर्जन से अधिक लडकियां 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने से पहले ही लापता हो गई. जिससे अभिभावक चिंतित हो उठे थे. उन्होंने पुलिस की शरण ली. संबंधित थानों में शिकायते दर्ज करवाई. 25 युवतियों के अलावा 16-17 साल से 8 किशोर भी इसी अवधी में लापता हो जाने की शिकायत पुलिस में की गई थी.
ह्युमन ट्रॉफिक सेल ने की तलाश
कोर्ट के आदेशानुरुप पुलिस ने सभी 33 प्रकरणों में अपहरण का केस दर्ज कर जांच पडताल शुरू की. पुलिस की मानव तस्करी विरोधी सेल के अधिकारी और कर्मी काम से लग गए. उनकी मेहनत सफल रही . 15 युवतियों और 4 युवकों को पुलिस दल ने न केवल खोज निकाला बल्कि उन्हें समझाइश देकर माता-पिता के हवाले किया. यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस को इस तलाशी अभियान में कई गांव, शहरों की खाक छाननी पडी. पुलिस अभी भी 10 लडकियों और 4 लडकों की तलाश में जुटी है, जो पिछले 90 दिनों के दौरान गुमशुदा हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने दैनिक अमरावती मंडल से बातचीत में मान्य किया कि कई मामलों में माता-पिता पुलिस में शिकायत नहीं करते. हाल के दिनों में किशोर -किशोरियों के घरों से चले जाने के प्रकरण बढ हैं.

 

Back to top button