राज्य में 25 पुलिस अधिकारियों के तबादले
शुभमकुमार एसडीपीओ और सुशांतसिंह एसआरपी समादेशक
अमरावती/दि.6 – प्रदेश के गृह विभाग ने गुरुवार रात दो दर्जन से अधिक पुलिस अफसरान के ट्रान्सफर आदेश जारी किये. जिसके अनुसार नियुक्ति की प्रतीक्षा में चल रहे शुभमकुमार अमरावती में उपविभागीय पुलिस अधिकारी होंगे. ऐसे ही सुशांतसिंह को एसआरपी का अमरावती समादेशक नियुक्त किया गया है. नवदीप अग्रवाल वाशिम में एसडीपीओ और हर्षवर्धन बी को यवतमाल में इसी पद पर नियुक्ति दी गई है. शीघ्र ही सभी अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे, ऐसी जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी और बताया कि, 17 पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और 8 सहायक आयुक्त के स्थानांतरण किये गये हैं. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और प्रशासन के अनेक अधिकारियों के स्थानांतरण किये जा रहे है. इसी कडी में नागपुर के उपायुक्त निमीत गोयल को मुंबई में इसी पद पर भेजा गया है. वहीं भंडारा के एसपी लोहित मतानी अब नागपुर में उपायुक्त नियुक्त किये गये. ठाणे के डीसीपी सुधाकर पटारे को मुंबई और अभयसिंह बालासाहब देशमुख को पुणे का एसपी नियुक्त किया गया है.
मुंबई के उपायुक्त तेजस्वी सातपुते पुणे में और राजतिलक रोशन कानून और सुव्यवस्था के सहायक पुलिस महानिरीक्षक मनोनीत किये गये. गृह सह सचिव व्यंकटेश भट एवं अवर सचिव संदीप ढाकणे ने संबंधित अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किये हैं. जिसमें पुणे के उपायुक्त संदीपसिंह गिल को पुणे ग्रामीण, पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख को मुंबई, छत्रपति संभाजी नगर के डीसीपी रोहिदास पवार को पुणे लोहमार्ग पुलिस एसपी, नागपुर में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य लक्ष्मीकांत पाटिल को राज्य साइबर सेल, सोलापुर के समादेशक विजय चव्हाण को वहीं पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का प्राचार्य नियुक्त किया गया है. नागपुर ग्रामीण के उपविभागीय पुलिस अधिकारी के रुप में दीपक अग्रवाल और दर्शन प्रकाशचंद्र दुगड को नंदूरबार का एसडीपीओ बनाया गया है. वृष्टि जैन को नागपुर में एसडीपीओ और विमला एन को सांगली मेें इसी पद पर भेजा गया है. जीवन देवाशिश देनीवाल परभणी के एसडीपीओ बनाया गया है. निथिपुडी रश्मिता राव को नागपुर, पंकज अतुलकर को सोलापूर और सिंगा रेड्डी को गडचिरोली में अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में भेजा जा रहा है.