दिल्ली से नांदेड साइकिल से रवाना हुए 25 सिख समुदाय के लोगों का अंबानगरी में सत्कार
अमरावती श्री गुरुसिंग सभा बुटी प्लॉट पहुंचकर सभी ने टेका माथा
* होटल व्यवसायी अनिल तरडेजा ने सभी के रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की
अमरावती /दि.28– देश की राजधानी दिल्ली से नांदेड गुरु गोविंदजी की पावन भूमि पर दर्शन करने के लिए साइकिल से रवाना हुए सिख समुदाय के 25 सदस्यों का शुक्रवार 27 अक्तूबर को अमरावती के बुटी प्लॉट स्थित श्री गुरुसिंग सभा में गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने सरोपा देकर सत्कार किया. इन सभी 25 सदस्यों का हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहने वाले होटल व्यवसायी अनिल तरडेजा ने अपने होटल में उनके रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की.
सिख समाज के 25 पुरुष व युवक जो टर्बनेटर पैडलर्स नामक संगठन चलाते है. यह दिल्ली से नांदेड गुरु गोविंदजी की पावन भूमि पर दर्शन करने के लिए साइकिल से रवाना हुए है. 1400 किमी के इस लंबे सफर के दौरान जहां सुविधा मिले वहां रात का मुक्काम करता है. शुक्रवार 27 अक्तूबर की शाम 7.30 बजे के दौरान साइकिल से रवाना हुआ यह दल अमरावती पहुंचा. अंबानगरी में पहुंचते ही इन सभी पैडलर्स ने बुटी प्लॉट स्थित श्री गुरुसिंग सभा पहुंचकर माथा टेका. इस अवसर पर अमरावती गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने उनका गर्म जोशी से स्वागत व सरोपा देकर सत्कार किया. सिख समाज के वरिष्ठ पुरुष व युवक साइकिल पर सवार होकर दिल्ली से नांदेड दर्शन करने के लिए रवाना होना सिख समुदाय के लिए बडी बात मानी जाती है. यह पैडलर्स सिक्खी स्वरुप में ही साइकिल चलाते है. उनका आवाहन रहता है कि, समाज का हर घटक स्वास्थ्य के लिए सतर्क रहे. साइकलिंग कर अमरावती पहुंचे इन 25 सदस्यों का स्वागत करने के लिए अमरावती साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी और सचिव अतुल कलमकर भी पहुंच गए. डॉ. कुलकर्णी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए. गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने डॉ. कुलकर्णी व अतुल कलमकर का सत्कार किया.
दिल्ली से अमरावतील पहुंचे इन 25 साइकिल सवारों के रहने और खाने की व्यवस्था समाजसेवी व होटल व्यवसायी अनिल तरडेजा ने अपनी होटल हिंदुस्थान इंटरनैशनल में नि:शुल्क कर दी. इस निस्वार्थ सेवा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने अनिल तरडेजा का सरोपा देकर सत्कार किया. सुबह 4 बजे यह दल नांदेड की तरफ रवाना हुआ. अनिल तरडेजा ने सुबह 4 बजे भी उन्हें नाश्ता पैक कर दिया. कार्यक्रम में तजिंदरसिंग उबोवेजा, शरणपालसिंग अरोरा, प्रल्हादसिंग सहानिक, डॉॅ. राजेंद्रसिंग अरोरा, रविंद्रपालसिंग अरोरा, सतपालसिंग बग्गा, दिलीपसिंग बग्गा, हरप्रितसिंग सलूजा, यशपालसिंग सलूजा, परमजीतसिंग सलूजा, हरभजनसिंग सलूजा, जगविंदरसिंग सलूजा, नरेंद्रपालसिंग अरोरा, गुरुबिंदरसिंग बेदी, राजा सलूजा, अनिल तरडेजा, गगनदीपसिंग साहानी, जगदीश छाबरा, हरबख्शसिंग उबोवेजा, मनजीतसिंग होरा, जगदीपसिंग पूरी, कुलविंदरसिंग, परविंदरसिंग उप्पल, रविंदरसिंग, गुरुप्रितसिंग, जगदीपसिंग, परमिंदरसिंग, सुरजीतसिंग, जसमितसिंग ग्रोवर, जसप्रितसिंग भुवंश पहुजा, गुरमिंदरसिंग, हरप्रितसिंग, सुखमिंदरसिंग सोहल, सुखदेवसिंग, शमशेरसिंग, हरज्योतसिंग, कुलविंदरसिंग, हरविंदरसिंग, परविंदरसिंग, अमरितपालसिंग, गुरविंदरसिंग, जसविंदरसिंग, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, अतुल कलमकर, प्रवीण जयस्वाल, राजू देशमुख, देवानंद भोजे, राजू धोटे, विकास केनदेव, दिनेश नरसू, रणजीत धारपलकर, संदीप हटकर, रितेश जैन, विनोदसिंग चव्हाण, प्रशांत सोनटक्के, सुभाष गुप्ता, सोनी मोटवानी, शालिनी सेवानी, सुषमा जोशी, आभिजीत साखरकर, संजय छाबडा, जगविंदसिंग सलूजा आदि उपस्थित थे.