अमरावती

10 वीं व 12 वीं की परीक्षा हेतु एक कक्षा में 25 विद्यार्थी

पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित रहेगी प्रश्नपत्रिका

अमरावती/दि.3 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की टाइम टेबल निश्चित किया गया है. जिसके मुताबिक 21 फरवरी से कक्षा 12 वीं की तथा 2 मार्च से कक्षा 10 वीं की परीक्षा शुरु होगी. जिले मेें कक्षा 12 वीं हेतु 135 केंद्रों पर करीब 34 हजार 303 तथा कक्षा 10 वीं हेतु 196 केंद्रों पर 38 हजार 630 विद्यार्थियोें द्बारा बोर्ड परीक्षा दी जाएगी. जिसके तहत प्रत्येक कक्षा में 25-25 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था रहेगी, ऐसा विभागीय शिक्षा मंडल द्बारा स्पष्ट किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, पहले कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरु होगी. जिसके तहत 1 से 20 फरवरी के दौरान कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की प्रात्याक्षिक परीक्षा ली जाएगी. जिसके बाद 21 फरवरी से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा शुरु होगी. वहीं 10 फरवरी से कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की प्रात्याक्षिक परीक्षा शुरु होगी और 2 मार्च से कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा का प्रारंभ होगी.
ज्ञात रहे कि, अब कोविड संक्रमण की लहर का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है. ऐसे में अब पहले की तरह विभागीय शिक्षा मंडल द्बारा तय किए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी और पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नपत्रिका विद्यार्थियों को दी जाएगी. संभागीय शिक्षा बोर्ड के सचिव उल्हास नरड के मुताबिक दोनों परीक्षाओं को मिलाकर कुल 331 केंद्रों पर 72 हजार 933 विद्यार्थियों द्बारा परीक्षा दी जानी है. कोविड काल के बाद पहली बार पूरानी पद्धति से परीक्षा ली जा रही है. ऐसे में परीक्षाओं को नकलमुक्त रखने हेतु उडनदस्तों का गठन किया जाएगा. साथ ही सभी विद्यार्थी तणावमुक्त वातावरण में परीक्षा दे सके. इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे. ज्ञात रहे कि, कोविड काल के दौरान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को प्राधान्य देते हुए उन्हें उनकी ही शालाओं मेें परीक्षा केंद्र दिए गए थे और पाठ्यक्रम में 25 फीसद कटौति करने के साथ ही प्रश्नपत्र हल करने के लिए अतिरिक्त समय भी दिए जाने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन अब चूंकि कोविड संक्रमण का खतरा टल गया है, ऐसे में शिक्षा मंडल द्बारा पुरानी पद्धति के अनुसार ही कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएगी.

* प्रश्नपत्रों की प्रैक्टीस करें, नोट्स निकालें
कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में सफल होने हेतु अधिक से अधिक प्रश्नपत्रों को हल करने की प्रैक्टीस करना जरुरी है. साथ ही वर्णनात्मक प्रश्नों को हल करने में आसानी होने के लिए खुद से नोट्स निकालना भी जरुरी होता है. इसके अलावा पढाई का टाइम-टेबल तैयार करते हुए सुबह जल्दी उठकर पढाई करनी चाहिए और परीक्षा काल के दौरान टीवी व मोबाइल से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा परीक्षा को लेकर कोई भी तनाव रखे बिना परिपूर्ण तरीके से पढाई करते हुए परीक्षा देने पर निश्चित रुप से सफलता मिलेगी. ऐसा विश्वास शिक्षा विशेषज्ञों द्बारा जताया गया है और सभी विद्यार्थियों को तणावमुक्त होकर पढाई करने तथा एकाग्रचित्त होकर परीक्षा की तैयारी करने का संदेश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button