ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवकों का धरना प्रदर्शन
ग्रामीण डाक सेवकों को डाक विभाग मेें शामिल करने की मांग
अमरावती/दि.22 – आज ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन ने अपनी प्रलंबित मांगों के लिए संभागीय कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीण डाक सेवकों को भारतीय डाक विभाग में समाविष्ट किया जाये, ग्रामीण डाक सेवकों को 12 वर्ष, 24 वर्ष, 36 वर्ष अनुसार पदोन्नति मिले, डाक सेवकों को 5 लाख रुपए ग्रॅज्युएटी दी जाये, सरकारी कर्मचारियों के तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधा व 5 लाख रुपए का गुट बीमा दिया जाए, सेवा निवृत्ती पश्चात पेंशन दी जाए आदि मांगे इस धरना प्रदर्शन से की गई.
सरकारी कर्मचारी जो काम करते है, वहीं काम डाक सेवक भी करते है. केंद्र सरकार इसकी दखल लेकर उचित कार्रवाई करें, अन्यथा केंद्रीय संगठन द्बारा बेमियादी कामबंद हडताल की जाएंगी, ऐसी चेतावनी भी डाक सेवक यूनियन ने दी है. आंदोलन में अमरावती विभागीय संगठन के पी.एच. जयस्वाल, एस.ए. तलकीत, वी.ए. रिठे, एम.के. काजी, आर.एस. कोहरे, डी.यू. वानखडे, वी.एन. भेले, डाफे, चरपे, बारब्दे, पांडे, सालवंत, आरोले, अलोकार, आजनकर, लोखंडे, बाबर, राउत, कुटेमाटे, कचरे, देशमुख, सवाईकर, इनामदार, चोरे, पोवते, तंबाके, बेलसरे समेत असंख्य डाक कर्मचारी शामिल थे.