अमरावती

25 हजार 734 लोगों को लगे बुस्टर डोज

जून महिने में 7 हजार 139 लोगों का वैक्सिनेशन

अमरावती/दि.4 – केंद्र सरकार की सुचना अंतर्गत हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत मनपा क्षेत्र के 12 वर्ष से उपर आयु गुट वाले सभी को वैक्सिन दी जा रही है. जिन्होंने अब तक दूसरा डोज नहीं लिया है. ऐसे लाभार्थियों का वैक्सिनेशन पूर्ण करने के लिए यह हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. इसी के साथ ही दूसरा डोज लेकर 9 महिने पूर्ण होने वाले लाभार्थियों को बुस्टर डोज के लिए प्रवृत्त किया जा रहा है. मनपा द्बारा जून महिने में 7 हजार 139 लोगों का वैक्सिनेशन पूर्ण किया गया है. अब तक शहर में 5 लाख 20 हजार 22 लोगों को प्रथम, 3 लाख 88 हजार 563 लोगों को दूसरा व 25 हजार 734 लोगों को बुस्टर डोज लगाया गया है. ऐसी जानकारी शहरी स्वास्थ्य विभाग ने दी. सभी नागरिक अपना-अपना वैक्सिनेशन पूर्ण कराये, यह अपील भी स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button