आधार कार्ड सिडिंग में रुकी 25 हजार लाडली बहनों की निधि
जिले में 6 लाख 91 हजार से अधिक महिला लाभार्थी

अमरावती /दि. 3– लाडली बहन योजना अंतर्गत जिले में 6 लाख 91 हजार 716 से अधिक महिला पात्र ठहराई गई है. पात्र लाडली बहनाओं के खातों अक्तूबर व नवंबर दो महिनों की निधि जमा करवा दी गई है. ऐसे में जिले की 25 हजार 187 लाडली बहनाओं की निधि आधार कार्ड सिडिंग नहीं होने पर रोक दी गई है. अनेक महिलाएं बैंक में जब पैसे निकालने के लिए जाती है तो उन्हें पैसे नहीं आए, ऐसा कहकर लौटा दिया जाता है.
लाडली बहन योजना की अनेक पात्र महिलाओं के खाते आधार सिडिंग नहीं होने की वजह से उन्हें दिक्कते आ रही है. पहले 4 हजार 500 रुपए और अब जमा हुए 3 हजार रुपए इस प्रकार से 7 हजार 500 रुपए बैंक के खाते में जमा होने का संदेश भी महिलाओं को आया है. लेकिन पैसे वे निकाल नहीं सक रही है. महिलाओं की बैंक में भीड बढ रही है. महिला व बालविकास कार्यालय को 7 लाख 16 हजार 905 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए है.
आवेदनों की जांच-पडताल कर 6 लाख 99 हजार 716 महिलाओं के आवेदन मंजूर कर लिए गए है. इसमें 4 हजार 363 महिलाओं के आवेदन संबंधित कागजातो के अभाव में रद्द कर दिए गए है तथा 340 आवेदनों की जांच अब भी शुरु है. 1 जुलाई से शुरु की गई इस योजना अंतर्गत जुलाई से नवंबर इन पांच महिनों में प्रत्येक लाभार्थी महिला को 1500 रुपए के प्रमाण से दो चरणों में 7 हजार 500 रुपए का अनुदान दिया जा चुका है. लेकिन 37 हजार 411 लाडली बहनाओं को अनुदान आधार सिडिंग की वजह से नहीं मिल पाया है. अब तक 12 हजार 224 महिलाओं ने आधार सिडिंग की प्रक्रिया पूर्ण की. लेकिन अब भी 25 हजार 187 महिलाओं का आधार सिडिंग बैंक में बाकी है. जिसमें उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.