25 ट्रैवल बसें दोषी, 1.67 लाख जुर्माना
आरटीओ की एमपी मार्ग पर कडी चेकिंग
* 59 बसों की जांच
अमरावती / दि. 8-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने मध्यप्रदेश जानेवाली निजी ट्रैवल बसों की विशेष मुहिम चलाकर जांच पडताल की तो 25 बसों में अनेक खामियां पायी गई. इन बसों के संचालको को 1 लाख 67 हजार रूपए दंड किया गया है. यह जानकारी आरटीओ के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर ने मीडिया को दी. तथापि उन्होंने बताया कि जांच में टिकट के रेट बढाये जाने की एक भी शिकायत नहीं मिली.
2 जनवरी से शुरू सडक सुरक्षा अभियान और विशेष जांच मुहिम आगे भी जारी रहने का दावा आरटीओ उर्मिला पवार ने किया. उन्होंने बताया कि नागपुर से खंडवा, अमरावती से खंडवा, अमरावती से बैतूल होते हुए एमपी में जानेवाली ट्रैवल बसों की परतवाडा मार्ग पर जांच की गई. जिसमें टप्पा यातायात, योग्यता प्रमाणपत्र, इंडीकेटर, रिफ्लेक्टर, टेल लाइट, वायपर, वाहनों में किए गये गैर कानूनी बदल, क्षमता से अधिक यात्री, लाइसेंस शर्त का उल्लंघन, अधिक किराया, अग्निशमन कार्यरत रहना, फिटनेस आदि बातों की जांच की गई.
मुहिम में आरटीओ उर्मिला पवार के मार्गदर्शन में निरीक्षक पल्लवी दौंड, विशाल नाबदे, सहायक निरीक्षक अमोल बोरे, कांचन जाधव, ऋषिकेश गावंडे और अन्य अधिकारी ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि स्पीडोमीटर से वेग की जांच के साथ ही ब्रीथ अॅनलायजर से वाहन चालकों की जांच भी की गई.