अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

25 वर्षीय युवती पर 5 लोगों ने किया गैंगरेप

युवती को विलास नगर से किया गया था अगवा

* वेलकम प्वॉईंट के पास किया गया सामूहिक दुराचार
* गाडगे नगर पुलिस ने पांचों आरोपियों को कुछ घंटों में दबोचा
* पकडे गये आरोपियों में से दो पर हत्या व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज
अमरावती/दि.30 – बीती रात किसी बात को लेकर घर में झगडा हो जाने पर घर से बाहर निकली 25 वर्षीय युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ वेलकम प्वॉईंट परिसर की ओर लेकर गया. जहां पर उक्त युवती को जबरन शराब पिलाने के साथ ही उस युवक ने अपने 4 दोस्तों को भी बुलाया और फिर पांचों लोगों ने उक्त युवती के साथ बारी-बारी से कार में दुराचार किया. जिसके उपरान्त उक्त युवती को आज सुबह 6 बजे के आसपास साई नगर परिसर में लेजाकर छोड दिया गया. पश्चात उक्त युवती ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती बताई. तब इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ और गाडगे नगर पुलिस के डीबी स्क्वॉड ने तुरंत हरकत मेें आते हुए इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को धर दबोचा. जिसके बाद पता चला कि, पकडे गये आरोपियों में से दो आरोपियों के खिलाफ पहले ही हत्या व हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधिक मामले दर्ज है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विलास नगर परिसर में रहने वाली 25 वर्षीय युवती का बीती रात अपने घर में किसी बात को लेकर झगडा हुआ था. जिसके चलते वह युवती तैश में आकर अपने घर से बाहर निकल गई और विलास नगर परिसर स्थित मनपा शाला क्रमांक 18 के पास घूम रही थी, तभी उक्त युवती को पहचानने वाला एक युवक उसके पास पहुंचा और उससे बातचीत करने के बाद उसे घुमाने-फिराने की बात कहकर अपनी डीओ दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएन-7469 पर बिठाते हुए वेलकम प्वॉईंट परिसर की ओर लेकर गया. जहां पर उक्त युवक ने एक वाइन बार से शराब खरीदी. जिसके बाद वह उक्त युवती को लेकर पास में ही स्थित खेत परिसर की ओर लेकर गया. जहां पर उक्त युवक ने खुद शराब पीने के साथ ही उक्त युवती को भी जबरन शराब पिलाई. इसी दौरान उस युवक ने अपने कुछ दोस्तों को भी फोन करते हुए उन्हें वहां पर आने के लिए कहा. जिसके बाद कार क्रमांक एमएच-04/एचवाय-6470 में सवार होकर 4 युवक मौके पर पहुंचे और फिर पांचों लोगों ने उसी कार में बारी-बारी से उक्त युवती के साथ दुराचार किया. पश्चात आज सुबह 6 बजे उक्त युवती को कार में बिठाकर साई नगर परिसर में लाकर छोड देने के बाद सभी युवक वहां से भाग निकले. इसके उपरान्त उक्त युवती ऑटो में सवार होकर बडनेरा पुलिस थाने पहुंची और उसने पुलिस को अपनी पूरी आपबीती बतायी. चूंकि घटनास्थल गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. ऐसे में पुलिस उक्त युवती को अपने साथ लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंची और उक्त युवती ने गाडगे नगर पुलिस को पूरे वाकया से अवगत कराया. जिसके बारे में सूचना मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व गाडगे नगर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल ने भी गाडगे नगर थाने पहुंचकर उक्त युवती से बात करने के साथ ही वेलकम प्वॉईंट के पास ही स्थित घटनास्थल का मुआयना किया और गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक को तुरंत ही मामले की जांच शुरु करने का निर्देश भी दिया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, गैंगरेप का शिकार हुई उक्त 25 वर्षीय युवती अपने साथ दुराचार करने वाले पांचों आरोपियों में से किसी का भी नाम-पता और उनके वाहन क्रमांक के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी, बल्कि वह आरोपियों का हल्का हल्का हुलिया ही बता पा रही थी. ऐसे में पुलिस के सामने आरोपियों की शिनाख्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार करना काफी बडी चुनौती वाला काम था. जिसके चलते गाडगे नगर पुलिस स्टेशन की डीबी टीम ने सबसे पहले विलास नगर परिसर में मनपा शाला क्रमांक-18 के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला, तो एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखकर उक्त युवती ने उसे अपनी दुपहिया पर बिठाकर वेलकम प्वॉईंट ले जाने वाले आरोपी को पहचान लिया. जिसे देखकर पुलिस का काम थोडा आसान हो गया. क्योंकि उक्त युवक इससे पहले धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास के मामले में नामजद था. जिसके बारे में पुलिस को पूरी जानकारी भी थी. ऐसे में पुलिस ने लक्ष्मी नगर परिसर में रहने वाले मनोज राजरतन डोंगरे (29) को तुरंत धर दबोचा. जिससे की गई पूछताछ के बाद अन्य 4 आरोपियों के भी नाम व पते की जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने अक्षय धनराज सरदार (29, कपिलवस्तु नगर), अजय अशोक लोखंडे (28, कपिलवस्तु नगर), मिलिंद अरुण दहाट (30, भीम नगर) व प्रीतम गौतम धाडसे (19, अकोला, ह. मु. मसानगंज) को भी गिरफ्तार करते हुए पांचों आरोपियों द्वारा गैंगरेप की वारदात में प्रयुक्त किये गये दुपहिया व चारपहिया वाहन को भी जब्त किया. इस समय पता चला कि, इन चारा आरोपियों में से अक्षय सरदार नामक आरोपी इससे पहले हत्या की एक वारदात में भी नामजद किया जा चुका है. इन पांचों आरोपियों को महज 4-5 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाली गाडगे नगर पुलिस थाने की डीबी टीम का शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी सहित आयुक्तालय के वरिष्ठाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरी के नेतृत्व में डीबी पथक प्रमुख मनोज मानकर सहित भारत वानखडे, संजय इंगले, गुलरेज खान, जयसेन वानखडे, नंदकिशोर करोची, महेश शर्मा व ज्ञानेश्वर के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button